Udaipur News: एआई से अश्लील फोटो बनाने वाला युवक गिरफ्तार, सवीना पुलिस ने 8 किलो गांजे के साथ दो तस्कर दबोचे
Rajasthan Crime: उदयपुर पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाईयों में एक युवक को एआई से महिला की अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया, जबकि सवीना थाना पुलिस ने 8 किलो गांजा बरामद करते हुए दो तस्करों को पकड़ा है।

विस्तार
उदयपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में बड़ी कार्रवाई की है। सूरजपोल थाना पुलिस ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से महिला के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं सवीना थाना पुलिस ने 8 किलो गांजे के साथ दो युवकों को पकड़ा है।

आपत्तिजनक फोटो-वीडियो तैयार कर वायरल किया
सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह चौहान ने बताया कि 6 अक्तूबर को एक विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने शिकायत में कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उसके नाम से फर्जी आईडी बनाई और एआई की मदद से उसके आपत्तिजनक फोटो-वीडियो तैयार कर वायरल कर दिए। जांच में पुलिस ने आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी सादिक के रूप में की और उसे गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विवाहिता पर दोस्ती का दबाव बना रहा था, इनकार करने पर उसने यह हरकत की। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Jaipur News: एसओजी और दक्षिण पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार, 43 लाख रुपये की जाली मुद्रा बरामद
8 किलो 288 ग्राम गांजा बरामद हुआ
वहीं, सवीना थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि 16 अक्तूबर की रात पुलिस गश्त के दौरान गुप्तेश्वर रोड पर दो बाइक सवार युवकों सलूंबर निवासी रतन मीणा और भींडर निवासी गोविंद कुमार मीणा को पकड़ा गया। तलाशी में उनके पास से 8 किलो 288 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने यह गांजा सलूंबर के लसाड़िया निवासी मांगीलाल मीणा से खरीदा था। पुलिस मांगीलाल की तलाश कर रही है और मामले की जांच जारी है।