सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Saran News ›   Bihar News: Innocent child dies during treatment in Sisai, villagers create ruckus

Bihar News: सिसई में इलाज के दौरान मासूम की मौत, ग्रामीणों का हंगामा; गलत इंजेक्शन लगाने से गई जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गोपालगंज Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 04 Aug 2025 07:53 PM IST
सार

Bihar News: परिजनों के अनुसार, मो. कैफ को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। उसकी मां शकीला खातून उसे इलाज के लिए सिसई बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक पर लेकर गई थीं। वहां मासूम को दो इंजेक्शन दिए। घर लौटने के कुछ ही देर बाद बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा

विज्ञापन
Bihar News: Innocent child dies during treatment in Sisai, villagers create ruckus
परिजनों का हंगामा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के सिसई गांव में सोमवार को इलाज के दौरान एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गई। मृतक की पहचान सिसई टोला चौधरी छापर गांव निवासी मोहम्मद कादिर अंसारी के छोटे बेटे मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है। मासूम की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया और चिकित्सक की गिरफ्तारी की मांग की। 

Trending Videos

परिजनों के अनुसार, मो. कैफ को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। उसकी मां शकीला खातून उसे इलाज के लिए सिसई बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक पर लेकर गई थीं। वहां मासूम को दो इंजेक्शन दिए। घर लौटने के कुछ ही देर बाद बच्चे के मुंह से झाग निकलने लगा और उसका शरीर नीला पड़ गया। परिजन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। 

विज्ञापन
विज्ञापन

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने भोरे-भिंगारी मुख्य पथ पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने दोषी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए। सूचना मिलते ही भोरे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।


पढ़ें:  'वोटर लिस्ट से नाम कटने पर बौखलाए राजद-कांग्रेस, वोगस कार्ड से जीतते रहे हैं चुनाव', मांझी ने कसा तंज

पुलिस ने आरोपी शत्रुघ्न राम को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि चिकित्सक से पूछताछ की जा रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक मो. कैफ अपने परिवार में सबसे छोटा था। उसका बड़ा भाई छठी कक्षा में पढ़ता है, जबकि पिता विदेश में काम करते हैं। यह घटना क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े कर गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed