सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Round of meetings from tomorrow to strengthen the state Congress organization

MP: प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने कल से बैठकों का दौर, बीजेपी ने कहा- जब चुनाव था तब कोई नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 19 May 2024 09:55 PM IST
विज्ञापन
सार

MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने सोमवार से बैठकों का दौर शुरू कर रही है। बैठक में प्रदेश भर के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। इस पर बीजेपी ने तंज कसा है।

Round of meetings from tomorrow to strengthen the state Congress organization
बीजेपी और कांग्रेस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्य प्रदेश कांग्रेस का संगठन कमजोर होने की वजह से लगातार नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। पार्टी के नेताओं की शिकायत है कि उन्हें संगठन में तbज्जो नहीं दी जा रही है। अब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार से बैठकों का दौर शुरू कर रहे हैं। इस पर भाजपा ने तंज करते हुए कहा है कि जब चुनाव थे नेता पार्टी छोड़ रहे थे तब कोई बैठक नहीं हुई। अब इन बैठकों का क्या मतलब है। 

Trending Videos


बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ भी होंगे शामिल
जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले 27 लोकसभा प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया गया। लोकसभा चुनावों के दौरान आई परेशानियों, चुनौतियों और शिकवे-शिकायतों पर चर्चा की जाएगी और मतगणना की रणनीति तैयार की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


खास बात यह है कि कांग्रेस कमेटी ने 20 मई को प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को भोपाल बुलाया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह 20 मई को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां लोकसभा चुनाव के बाद की स्थितियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 

सुबह से शुरू होगा बैठकों का दौर
20 मई सोमवार को सुबह 10.45 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की संयुक्त बैठक रखी गई है। बैठक में लोकसभा चुनावों के अनुभवों की समीक्षा करेंगे। साथ ही खजुराहो और इंदौर की परिस्थितियों को लेकर भी चर्चा होगी, जिसके कारण कांग्रेस इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी विहीन होकर चुनाव से ही बाहर हो गई थी। संगठन की मजबूती पर भी चर्चा होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed