MP: प्रदेश कांग्रेस संगठन को मजबूत करने कल से बैठकों का दौर, बीजेपी ने कहा- जब चुनाव था तब कोई नहीं
MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने सोमवार से बैठकों का दौर शुरू कर रही है। बैठक में प्रदेश भर के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। इस पर बीजेपी ने तंज कसा है।
विस्तार
मध्य प्रदेश कांग्रेस का संगठन कमजोर होने की वजह से लगातार नेता पार्टी छोड़ रहे हैं। पार्टी के नेताओं की शिकायत है कि उन्हें संगठन में तbज्जो नहीं दी जा रही है। अब प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार से बैठकों का दौर शुरू कर रहे हैं। इस पर भाजपा ने तंज करते हुए कहा है कि जब चुनाव थे नेता पार्टी छोड़ रहे थे तब कोई बैठक नहीं हुई। अब इन बैठकों का क्या मतलब है।
बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ भी होंगे शामिल
जानकारी के लिए बता दें कि सबसे पहले 27 लोकसभा प्रत्याशियों को भोपाल बुलाया गया। लोकसभा चुनावों के दौरान आई परेशानियों, चुनौतियों और शिकवे-शिकायतों पर चर्चा की जाएगी और मतगणना की रणनीति तैयार की जाएगी।
खास बात यह है कि कांग्रेस कमेटी ने 20 मई को प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को भोपाल बुलाया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मप्र प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह 20 मई को भोपाल आ रहे हैं। वे यहां लोकसभा चुनाव के बाद की स्थितियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
सुबह से शुरू होगा बैठकों का दौर
20 मई सोमवार को सुबह 10.45 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं एवं लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की संयुक्त बैठक रखी गई है। बैठक में लोकसभा चुनावों के अनुभवों की समीक्षा करेंगे। साथ ही खजुराहो और इंदौर की परिस्थितियों को लेकर भी चर्चा होगी, जिसके कारण कांग्रेस इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी विहीन होकर चुनाव से ही बाहर हो गई थी। संगठन की मजबूती पर भी चर्चा होगी।