{"_id":"66f138e534fab9a0e00f6c9d","slug":"bharatpur-house-collapse-mother-son-died-due-to-house-roof-collapsed-family-buried-under-debris-2024-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Wall Collapse: भरतपुर में दर्दनाक हादसा, मकान की छत ढही…एक ही परिवार को 3 लोग मलबे में दबे; बेटे व मां की मौत","category":{"title":"Rajpath","title_hn":"राजपथ","slug":"rajpath"}}
Wall Collapse: भरतपुर में दर्दनाक हादसा, मकान की छत ढही…एक ही परिवार को 3 लोग मलबे में दबे; बेटे व मां की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भरतपुर
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 23 Sep 2024 03:16 PM IST
सार
Wall Collapse: भरतपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां सेवर इलाके में कमरे की पटि्टयां टूटकर मां-बेटे और बेटी पर गिर गई। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। 12 साल की मासूम गंभीर घायल हो गई।
विज्ञापन
रोते बिलखते परिजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भरतपुर के सेवर थाना इलाके के स्टेडियम नगर में दर्दनाक हादसा हो गया। एक कमरे की छत ढहने से मां बेटी ओर बेटे घायल हो गए। आसपास के लोग तुरंत उन्हें आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां मां बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं बेटी को आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।
Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
मृतक के परिजन नीरज ने बताया कि स्टेडियम नगर में सुरेश का मकान है। सुरेश फल का ठेला लगाता है। सुबह वह अपने काम पर चला गया। घर पर उसकी पत्नी रीना (35), बेटा हितेश(10) और बेटी वर्षा(12) थे। तभी करीब 11 बजकर 30 मिनट पर अचानक सुरेश के मकान के एक कमरे की छत ढह गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसमें रीना, हितेश और वर्षा दब गए। छत गिरने की आवाज और चीखने चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के लोग सुरेश के घर पहुंचे। तीनों को मलबे से निकालकर आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने रीना और हितेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं वर्षा का इलाज जारी है।
आसपास के लोगों ने बताया कि सुरेश के बड़े भाई राधेश्याम का मकान भी उसके बगल में है। जिसमें निर्माण का काम चल रहा था। हो सकता धमक की वजह से सुरेश के मकान की छत ढह गई। फिलहाल रीना और हितेश के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।