Tikamgarh News: 12 घंटे में पुलिस ने चोरी का किया खुलासा, एक आरोपी को किया गिरफ्तार
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले के बुदोरा गांव से हुई चोरी का पुलिस ने घटना के 12 घंटे बाद खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और चोरी का माल बरामद किया गया है।
विस्तार
टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना पलेरा के प्रभारी मनीष मिश्रा ने शनिवार की शाम जानकारी देते हुए बताया कि पलेरा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले बुदोरा गांव की रहने वाली मोहिनी अहिरवार के घर से दोपहर में 4 सितंबर की चोरी हो गई थी।
घर में सुना पाकर चोर ने घर की अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर कीमत करीब 128500 एक मोबाइल और नगद 500 चोरी कर लिए गए थे, जिस पर फरियादी के आवेदन पर पलेरा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक रोहित ने एक पुलिस टीम का गठन किया था और कार्रवाई करते हुए मुखिबर की सूचना के आधार पर 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
लार गांव से हुई गिरफ्तारी
पलेरा पुलिस थाने के प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुरेश अहिरवार को लार गांव से गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से चोरी किए गए जेवरात मोबाइल फोन एवं नगदी कुल कीमत 1,40,000 रुपए बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाना खरगापुर के अंतर्गत आने वाले गांव पथरगुवा का निवासी है।