सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Darbhanga News ›   Bihar Politics: Minister Jeevesh Kumar attacked Leader of Opposition Tejashwi Yadav in Bihar

Bihar Politics: 'मुख्यमंत्री ने पेंशन बढ़ाई, नेता प्रतिपक्ष का बढ़ा टेंशन': मंत्री जीवेश का तेजस्वी पर तंज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दरभंगा Published by: शबाहत हुसैन Updated Sun, 22 Jun 2025 03:44 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar: तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास चुनाव में बताने के लिए कुछ नहीं है। वह अपने माता-पिता के 15 साल के शासनकाल का हवाला नहीं दे सकते, क्योंकि उस दौर को जनता आज भी जंगलराज के नाम से याद करती है।

Bihar Politics: Minister Jeevesh Kumar attacked Leader of Opposition Tejashwi Yadav in Bihar
मंत्री जीवेश कुमार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाए जाने से राजद के नेताओं, खासकर तेजस्वी यादव की बेचैनी बढ़ गई है।

Trending Videos

मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों और जरूरतमंदों की आवाज़ को सुनते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है। यह फैसला राज्य के लाखों वृद्ध, विधवा और दिव्यांग नागरिकों के लिए बड़ी राहत है। लेकिन जब-जब सरकार गरीबों के हित में कोई काम करती है, तब-तब तेजस्वी यादव और उनका परिवार छाती पीटने लगता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने आगे कहा कि लोगों की लंबे समय से यह मांग रही थी कि पेंशन की राशि बढ़ाई जाए। जब भी हम जनता के बीच जाते थे, लोग कहते थे कि 400 रुपये की पेंशन से गुजारा नहीं होता, इसे बढ़ाकर कम-से-कम 1000 रुपये किया जाए। मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इसे 1100 रुपये कर दिया। इससे राज्यभर में खुशी की लहर है। 


पढ़ें:  गला रेतकर 45 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या, शव गाछी में फेंका गया; पुलिस जांच में जुटी

तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास चुनाव में बताने के लिए कुछ नहीं है। वह अपने माता-पिता के 15 साल के शासनकाल का हवाला नहीं दे सकते, क्योंकि उस दौर को जनता आज भी जंगलराज के नाम से याद करती है। इसलिए अब वह केवल बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।

मंत्री जीवेश कुमार ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को सत्ता में लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि विकास किसके कार्यकाल में हुआ है और असल में गरीबों का भला किसने किया है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed