{"_id":"6450c0590fcc72d45c0782d5","slug":"meet-sita-female-e-rickshaw-driver-of-delhi-2023-05-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi E-Rickshaw Driver: बच्चों का भविष्य संवारने के लिए मां चलाती है रिक्शा, मिलिए दिल्ली की सीता से","category":{"title":"Shakti","title_hn":"शक्ति","slug":"shakti"}}
Delhi E-Rickshaw Driver: बच्चों का भविष्य संवारने के लिए मां चलाती है रिक्शा, मिलिए दिल्ली की सीता से
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Tue, 06 Jun 2023 11:55 AM IST
विज्ञापन
सार
परिवार संभाल रहीं सीता अपने बच्चों को पढ़ाना चाहती थीं। बच्चों की शिक्षा के लिए सीता उन्हे लेकर दिल्ली आ गईं। यहां उन्होंने घरों में खाना बनाने और साफ सफाई करने का काम शुरू किया। इससे मिले पैसों से वह बच्चों की परवरिश करने लगीं।

E Rickshaw
- फोटो : facebook

Trending Videos
विस्तार
Female E-Rickshaw Driver Of Delhi: दिल्ली में एक महिला सड़कों पर रिक्शा दौड़ाते नजर आ जाती है। यह महिला किसी फिल्म की शूटिंग नहीं कर रही, बल्कि एक रिक्शा चालक के तौर पर काम करती है और अपने परिवार का पालन पोषण करती है। इस महिला का नाम सीता है। सीता का जीवन संघर्षों से भरा रहा। परिवार ने आर्थिक संकट झेला। कम उम्र में शादी हुई तो पढ़ाई भी छूट गई। लेकिन शादी के बाद जब बच्चों की पढ़ाई की बारी आई, तो सीता ने घर की दहलीज पार की और काम करना शुरू किया। पहले घर-घर सफाई और खाना बनाने का काम किया। आज उनके बच्चे कॉलेज में पढ़ते हैं, तो फीस जुटाने के लिए सीता रिक्शा चलाती हैं। आइए जानते हैं दिल्ली की महिला रिक्शा चालक सीता के बारे में।
विज्ञापन
Trending Videos
सीता का पारिवारिक जीवन
सीता एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सीता ने कक्षा 9 में थीं, तभी उनकी शादी कर दी गई। शादी के समय सीता की उम्र महज 13 साल थी। शादी के बाद पढ़ाई भी छूट गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवार संभाल रहीं सीता अपने बच्चों को पढ़ाना चाहती थीं। बच्चों की शिक्षा के लिए सीता उन्हे लेकर दिल्ली आ गईं। यहां उन्होंने घरों में खाना बनाने और साफ सफाई करने का काम शुरू किया। इससे मिले पैसों से वह बच्चों की परवरिश करने लगीं।
सीता चलाती हैं ऑटो रिक्शा
हालांकि बड़े हो रहे बच्चों को पढ़ाने के लिए अधिक पैसों की जरूरत थी। उन्होंने इसके लिए ऑटो चलाना शुरू किया। सीता को ऋतु नाम की महिला ने ऑटो चलाने के लिए प्रेरित किया। बाद में सीता ने ऑटो चलाने की ट्रेनिंग भी ली। 40 साल की सीता कालका जी मेट्रो स्टेशन के बाहर ऑटो रिक्शा चलाती दिख जाती हैं। सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक वह ऑटो रिक्शा चलाती हैं। उनके बच्चे फिलहाल कॉलेज में हैं।
सीता की तरह की कई और महिलाएं भी इलेक्ट्रिक ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रही हैं और अपने पैरों पर खड़ी हैं।
कमेंट
कमेंट X