{"_id":"68621eb62a1011800f041f01","slug":"who-is-dr-rupal-shah-eye-surgeon-achievements-know-why-she-is-called-mother-of-smile-2025-06-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mother of Smile: डॉक्टर रूपल शाह की कहानी है महिला शक्ति की मिसाल, जानिए उनका सफर","category":{"title":"Shakti","title_hn":"शक्ति","slug":"shakti"}}
Mother of Smile: डॉक्टर रूपल शाह की कहानी है महिला शक्ति की मिसाल, जानिए उनका सफर
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Mon, 30 Jun 2025 04:32 PM IST
विज्ञापन
सार
Who is Dr Rupal Shah Who is Dr Rupal Shah: डॉ. रूपल शाह एक कुशल नेत्र विशेषज्ञ (Ophthalmologist) हैं और साथ ही एक समर्पित समाजसेविका भी। उन्होंने नेत्र रोगों से जूझ रहे हजारों लोगों का मुफ्त इलाज करके उन्हें नई रोशनी दी है।

डाॅ. रूपल शाह
- फोटो : instagram
विस्तार
Who is Dr Rupal Shah: डॉ. रूपल शाह एक ऐसा नाम जो न केवल चिकित्सा क्षेत्र में बल्कि सामाजिक सेवा और महिला सशक्तिकरण की दुनिया में भी प्रेरणा का स्रोत बन चुका है। उन्हें आज ‘मदर ऑफ स्माइल’ (Mother of Smile) कहा जाता है और इसका कारण है उनकी निस्वार्थ सेवा, जिससे हजारों जिंदगियों में मुस्कान लौटी है। डॉ. रूपल शाह जैसे लोग महिला सशक्तिकरण के जीवंत उदाहरण हैं। उन्होंने साबित कर दिया कि सेवा, समर्पण और साहस से कोई भी महिला दुनिया बदलने की ताकत रखती है।
विज्ञापन

Trending Videos
डॉ. रूपल शाह ने दिखा दिया कि सच्चा सशक्तिकरण केवल खुद को आगे बढ़ाने में नहीं, बल्कि दूसरों को साथ लेकर चलने में होता है। वे अन्य महिलाओं को भी स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और नेतृत्व के क्षेत्र में प्रेरित करती हैं। उन्होंने कई महिला डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाया। उनके नेतृत्व में कई महिलाएं आज सामुदायिक स्वास्थ्य में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। आइए जानते हैं डाॅ. रूपल शाह के बारे में और क्यों उन्हें मदर आॅफ स्माइल कहा जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कौन हैं डॉ. रूपल शाह?
डॉ. रूपल शाह एक कुशल नेत्र विशेषज्ञ (Ophthalmologist) हैं और साथ ही एक समर्पित समाजसेविका भी। उन्होंने नेत्र रोगों से जूझ रहे हजारों लोगों का मुफ्त इलाज करके उन्हें नई रोशनी दी है। उनका मानना है कि "मुस्कान सिर्फ दांत नहीं दिखाती, यह आत्मा की रोशनी होती है।"
मदर ऑफ स्माइल क्यों कहा जाता है?
उन्होंने गरीब और दूरदराज़ इलाकों में मुफ्त नेत्र शिविर लगाए। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को आंखों के इलाज से लेकर चश्मा उपलब्ध कराया। मोतियाबिंद जैसी गंभीर समस्याओं से पीड़ित लोगों का सफल ऑपरेशन किया। कई ऐसे लोग जो वर्षों से रोशनी से वंचित थे, उनकी आंखों में फिर से उजाला आया और साथ में मुस्कान भी। इसलिए उन्हें “मदर ऑफ स्माइल” नाम मिला।
Inspiring Story: महाराष्ट्र की मंगला ताई ने 65 की उम्र में संभाली ऑटो की स्टेरिंग, जिंदगी में नहीं मानी हार
कमेंट
कमेंट X