{"_id":"6864e129598512d1ad025596","slug":"ira-kukrety-spritual-healer-reike-master-animal-communicator-india-ira-kukrety-ka-safar-2025-07-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ira Kukrety: कौन हैं स्पिरिचुअल हीलर ईरा कुकरेती? जानिए इनकी अनोखी यात्रा","category":{"title":"Shakti","title_hn":"शक्ति","slug":"shakti"}}
Ira Kukrety: कौन हैं स्पिरिचुअल हीलर ईरा कुकरेती? जानिए इनकी अनोखी यात्रा
लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शिवानी अवस्थी
Updated Wed, 02 Jul 2025 01:05 PM IST
विज्ञापन
सार
Ira Kukrety : ईरा कुकरेती का जीवन हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो अपने भीतर की शक्ति को पहचानना चाहती है। आइए जानते हैं कौन हैं ईरा कुकरेती और क्या हैं उनकी उपलब्धियां।

ईरा कुकरेती
- फोटो : Instagram
विस्तार
Ira Kukrety : आज के दौर में महिला सशक्तिकरण का अर्थ केवल करियर में सफलता हासिल करना नहीं रह गया है, बल्कि इसका अर्थ है, अपने साथ दूसरों को भी आत्मिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाना। ईरा कुकरेती ऐसी ही एक प्रेरणादायी महिला हैं, जिन्होंने कॉरपोरेट की ऊंचाइयों से लेकर आध्यात्मिक जगत तक एक अद्भुत यात्रा तय की है। ईरा कुकरेती का जीवन हर उस महिला के लिए प्रेरणा है जो अपने भीतर की शक्ति को पहचानना चाहती है। आइए जानते हैं कौन हैं ईरा कुकरेती और क्या हैं उनकी उपलब्धियां।
विज्ञापन

Trending Videos
ईरा कुकरेती की शिक्षा और करियर
ईरा ने भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों आईआईएम लखनऊ और आईएसबी हैदराबाद से मैनेजमेंट की पढ़ाई की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर में बतौर मानव संसाधन विशेषज्ञ (HR Professional) काम किया और कई लोगों के नेतृत्व कौशल को आकार दिया। लेकिन उनका सफर यहीं नहीं रुका।
विज्ञापन
विज्ञापन
आध्यात्मिकता की ओर कदम
कॉरपोरेट की व्यस्तता के बीच उन्होंने महसूस किया कि असली शांति और संतुलन भीतर से आता है। इसी सोच ने उन्हें रेकी, माइंडफुलनेस, और एनएलपी (Neuro Linguistic Programming) की ओर आकर्षित किया। उन्होंने इन तकनीकों को अपने जीवन में अपनाया और धीरे-धीरे लोगों की हीलिंग (उपचार) करना शुरू किया।
ईरा एक हीलर
ईरा आज एक रेकी मास्टर, अकाशिक रीडर, शमनिक प्रैक्टिशनर, एनिमल कम्युनिकेटर और माइंडफुल एक्सपर्ट हैं। वह न केवल शरीर और मन का उपचार करती हैं, बल्कि आत्मा के स्तर पर भी लोगों को सशक्त बनाती हैं।उनका मानना है कि हर इंसान के भीतर एक शक्ति है, जिसे सही मार्गदर्शन से जाग्रत किया जा सकता है। उनकी हीलिंग यात्राएं केवल किसी बीमारी या मानसिक तनाव का उपचार नहीं, बल्कि आत्मा की घर वापसी है, जहां शांति, सहजता और संतुलन है।
जानवरों से संवाद करने की कला
ईरा का एक विशेष गुण है, जानवरों से संवाद करने की क्षमता। वह जानवरों के दर्द, इच्छाओं और भावनाओं को समझ कर इंसानों तक पहुंचाने का काम करती हैं। यह उन्हें केवल एक हीलर नहीं बल्कि इंसान और प्रकृति के बीच सेतु बनाता है।
आध्यात्मिक विरासत
ईरा की प्रेरणा स्रोत उनकी दादी हैं, जो एक पारंपरिक आध्यात्मिक गुरु थीं। बचपन से ही उन्होंने योग, ध्यान और ऊर्जा चिकित्सा को करीब से देखा और महसूस किया। यही ज्ञान उन्होंने आधुनिक विज्ञान और कॉरपोरेट समझ के साथ जोड़कर एक होलिस्टिक हीलिंग मॉडल तैयार किया।
कमेंट
कमेंट X