{"_id":"641de0fa4da55d206b0af938","slug":"300-services-including-banking-and-insurance-will-also-be-available-in-the-cooperative-office-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal: सहकारी सभा कार्यालय में भी मिलेगी बैंकिंग और इंश्योरेंस सहित 300 सेवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal: सहकारी सभा कार्यालय में भी मिलेगी बैंकिंग और इंश्योरेंस सहित 300 सेवाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Published by: Krishan Singh
Updated Fri, 24 Mar 2023 11:14 PM IST
सार
सामान्य सेवा केंद्रों (लोकमित्र केंद्र) में उपलब्ध होने वाली लगभग 300 सेवाएं अब प्रदेश की सहकारी सभाओं के माध्यम से आमजन को मिल सकेंगी।
विज्ञापन
बैंकिंग सेवाएं(सांकेतिक)
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
सहकारिता को ग्रामीण विकास की रीढ़ बनाने के लिए संकल्पबद्ध हिमाचल प्रदेश सहकारिता विभाग ने प्रदेश की सहकारी सभाओं को बहु उद्देश्यीय सेवा प्रदाता बनाने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। सामान्य सेवा केंद्रों (लोकमित्र केंद्र) में उपलब्ध होने वाली लगभग 300 सेवाएं अब प्रदेश की सहकारी सभाओं के माध्यम से आमजन को मिल सकेंगी। सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग ई. प्रत्युष चौहान ने बताया कि 28 मार्च को जिला सहकारी विकास संघ हमीरपुर में प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं के लिए प्रशिक्षण शिविर होगा। इसमें सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारी चुनी हुई सहकारी सभाओं के सचिवों को बहु उद्देश्यीय सेवा केंद्र के संचालन से संबंधित प्रशिक्षण देंगे।
Trending Videos
हमीरपुर जिले में सहकारिता आंदोलन की मजबूती और सहकारी सभाओं के संतोषजनक कामकाज को ध्यान में रखते हुए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हमीरपुर से हो रही है।
इस पहल से प्राथमिक सभाएं सीएससी योजना के डिजिटल सेवा पोर्टल पर सूचीबद्ध सभी सेवाएं नागरिकों को देने में सक्षम होंगी। इनमें बैंकिंग, इंश्योरेंस, आधार नामांकन/अपडेट, कानूनी सेवाएं, कृषि-इनपुट जैसे कृषि उपकरण, पैन कार्ड और आईआरसीटीसी, रेल, बस और विमान टिकट संबंधी सेवाएं आदि शामिल हैं। वर्तमान में चल रही पैक्स कंप्यूटरीकरण की केंद्र प्रायोजित परियोजना के तहत विकसित किए जा रहे राष्ट्रीय सॉफ्टवेयर का उपयोग सहकारी सभाओं को सीएससी के रूप में कार्य करने के लिए भी किया जाएगा। उन्होंने सहकारी सभाओं की प्रबंधन समितियों से आग्रह किया है कि सभी सहकारी सभाएं कंप्यूटरीकरण से संबंधित प्रस्ताव जल्द पास कर विभाग को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन