{"_id":"6931dd8d01d6cfe3b00dfe0d","slug":"promotion-process-should-be-started-to-fill-vacant-posts-sangh-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1026-175677-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"रिक्त पदों को भरने के लिए शुरू की जाए पदोन्नति प्रक्रिया : संघ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रिक्त पदों को भरने के लिए शुरू की जाए पदोन्नति प्रक्रिया : संघ
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बिझड़ी (हमीरपुर)। राजकीय टीजीटी कला संघ ने प्रदेश सरकार से शिक्षा विभाग में आठ हजार रिक्त पदों को भरने के लिए पदोन्नति प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की है। संघ के प्रदेश महासचिव विजय हीर ने कहा कि शिक्षा विभाग में पिछले तीन साल में 6221 शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं, लेकिन शिक्षक दो साल से प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, प्रवक्ता और टीजीटी आदि पदों पर फीडिंग कैडर से प्रमोशन की राह देख रहे हैं। जनवरी 2022 से फरवरी 2025 के मध्य 1036 प्रधानाचार्य, 130 मुख्याध्यापक, 964 प्रवक्ता, 41 डीपीई, 249 टीजीटी आर्ट्स, 57 टीजीटी नॉन-मेडिकल, 32 टीजीटी मेडिकल, 231 शास्त्री, 123 भाषा शिक्षक, 1159 जेबीटी शिक्षक, 962 मुख्य शिक्षक, 757 केंद्रीय मुख्य शिक्षक, 164 खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सहित 157 कला शिक्षक, 136 पीईटी, 16 क्राफ्ट शिक्षक, 4 गृह विज्ञान शिक्षक और 3 संगीत शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं।
Trending Videos