{"_id":"6931decb67bd3fadf303d3cc","slug":"officers-should-ensure-participation-of-youth-in-mega-walkathon-amarjeet-hamirpur-hp-news-c-94-1-hmp1004-175678-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेगा वॉकथॉन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें अधिकारी : अमरजीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेगा वॉकथॉन में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें अधिकारी : अमरजीत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर (हि. प्र.)
Updated Fri, 05 Dec 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। वीरवार को उपायुक्त अमरजीत सिंह की अध्यक्षता में मेगा वॉकथॉन को लेकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक हमीर भवन में हुई। डीसी ने सभी विभागों के अधिकारियों, शिक्षण संस्थानों के प्रमुखों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वे प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए चिट्टा विरोधी अभियान में भरपूर सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हमीरपुर में 16 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले मेगा वॉकथॉन में अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया जा सके और जिले को चिट्टा मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं इस मेगा वॉकथॉन की अगुवाई करेंगे और इसमें हजारों लोग भाग लेकर जिला को चिट्टा मुक्त बनाने का संकल्प लेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि यह मेगा वॉकथॉन बॉय स्कूल के मैदान से शुरू होकर नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, अस्पताल चौक और बस स्टैंड से वापस स्कूल मैदान में समाप्त होगी। उन्होंने आयोजन स्थल और मेगा वॉकथॉन के रूट पर सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने कहा कि इस आयोजन में स्कूली विद्यार्थियों सहित हजारों लोग भाग लेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आयोजन स्थल के लिए लेआउट प्लान के साथ-साथ ट्रैफिक एवं पार्किंग, पेयजल एवं रिफ्रेशमेंट वितरण के लिए भी एक समग्र प्लान तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि इस बड़े आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक ढंग से संपन्न करवाया जा सके।
बैठक में एडीसी अभिषेक गर्ग, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह, एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, एसडीएम बड़सर स्वाति डोगरा, एसी टू डीसी चिराग शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत हमीरपुर में 16 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले मेगा वॉकथॉन में अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप दिया जा सके और जिले को चिट्टा मुक्त बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं इस मेगा वॉकथॉन की अगुवाई करेंगे और इसमें हजारों लोग भाग लेकर जिला को चिट्टा मुक्त बनाने का संकल्प लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने बताया कि यह मेगा वॉकथॉन बॉय स्कूल के मैदान से शुरू होकर नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, अस्पताल चौक और बस स्टैंड से वापस स्कूल मैदान में समाप्त होगी। उन्होंने आयोजन स्थल और मेगा वॉकथॉन के रूट पर सभी आवश्यक प्रबंधों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए।
उपायुक्त ने कहा कि इस आयोजन में स्कूली विद्यार्थियों सहित हजारों लोग भाग लेंगे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आयोजन स्थल के लिए लेआउट प्लान के साथ-साथ ट्रैफिक एवं पार्किंग, पेयजल एवं रिफ्रेशमेंट वितरण के लिए भी एक समग्र प्लान तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि इस बड़े आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सुविधाजनक ढंग से संपन्न करवाया जा सके।
बैठक में एडीसी अभिषेक गर्ग, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम हमीरपुर संजीत सिंह, एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, एसडीएम बड़सर स्वाति डोगरा, एसी टू डीसी चिराग शर्मा और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।