सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   After Arki, massive fire breaks out in Sirmaur Talagana, six people burnt alive

Himachal: अर्की के बाद सिरमौर के तलांगना में भीषण अग्निकांड, छह लोग जिंदा जले, एक को सुरक्षित बचाया

अमर उजाला नेटवर्क,नौहराधार(सिरमाैर) Published by: Krishan Singh Updated Thu, 15 Jan 2026 09:56 AM IST
विज्ञापन
सार

सिरमौर के नौहराधार की घंडूरी पंचायत के तलागना गांव में देर रात भीषण अग्निकांड हुआ है। इसमें छह लोग जिंदा जल गए हैं। 

After Arki, massive fire breaks out in Sirmaur Talagana, six people burnt alive
तलांगना गांव में भड़की आग। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के अर्की के बाद जिला सिरमौर के नौहराधार की घंडूरी पंचायत के तलांगना गांव में देर रात भीषण अग्निकांड हुआ है। अग्निकांड में मकान के अंदर सो रहे तीन बच्चों सहित छह लोग जिंदा जल गए हैं। एक व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया गया है। सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस की टीम माैके के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि एलपीजी सिलिंडर फटने से मकान में आग भड़क गई। अग्निकांड के बाद विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार, डीसी प्रियंका वर्मा व एसपी एनएस नेगी ने घटनास्थल का दौरा किया।

Trending Videos

माघी त्योहार मनाने आईं दो बेटियां, एक दामाद व तीन बच्चे जिंदा जले
एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया है।  पुलिस के अनुसार अग्निकांड में विजय सिंह, भीम सिंह व मीन सिंह के घर जलकर राख हो गए। इंद्रा देवी पत्नी स्वर्गीय यशवंत सिंह का घर भी जलकर राख हो गया। इस दर्दनाक हादसे में माघी त्योहार मनाने मायके आईं इंद्रा की दो बेटियां, उनके तीन बच्चे और एक दामाद की जिंदा जलकर माैत हो गई। जबकि दूसरा दामाद घायल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

मृतकों की सूची
(1) नरेश कुमार(50) पुत्र दुर्गा राम निवासी गांव टपरोली (दामाद)। 
(2)  तृप्ता(44 ) पत्नी नरेश कुमार निवासी गांव टपरोली नौहराधार(बेटी)।
(3) कविता(36) पत्नी लोकेंद्र निवासी गांव कुमड़ा जिकनीपुल नेरवा(बेटी)। 
(4) कृतिका(13) पुत्री  लोकेंद्र निवासी गांव विजर देवत नेरवा जिला। 
(5) सारिका(13) पुत्री लोकेंद्र निवासी गांव विजर। 
(6) कार्तिक(3) पुत्र लोकेंद्र निवासी गांव विजर।  

कमरे में अचानक धुआं फेल गया और रसोई में जोरदार धमाका हुआ
दूसरा दामाद लोकेंद्र(42) पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी गांव विजर अग्निकांड में घायल हुआ है जिसका सीएचसी नौहराधार में उपचार चल रहा है। लोकेंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह अपने ससुराल गांव तलांगना में माघी पर्व में अपनी पत्नी-बच्चों के साथ गया था। साथ ही साली व उसका पति भी आए थे। बुधवार रात करीब 11:00 बजे सभी लोग खाना खाकर सो गए। इसके बाद सुबह करीब 3:00 बजे कमरे में धुआं फेल गया और रसोई में जोरदार धमाका हुआ। धमाके के बाद मकान में आग लग गई।  इसके अतिरिक्त इंद्रा देवी की पशुशाला में भी आग लग गई, जिसमें 2 गाय व 1 बछड़ी भी जिंदा जल गईं। 

सीएम ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत घंडूरी के गांव तलांगना में बीती रात भीषण आग लगने की घटना में छह लोगों की माैत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और घायलों को बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने घटना के कारणों की गंभीरता से जांच करने भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना और शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।
 

नड्डा ने अग्निकांड पर जताया गहरा शोक, प्रभावित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन
प्रदेश के सिरमौर जिला अंतर्गत नौहराधार क्षेत्र के तलांगना गांव में बीती रात हुए भीषण अग्निकांड में एक ही परिवार के छह लोगों के जिंदा जलकर निधन की हृदयविदारक घटना पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने गहरा शोक व्यक्त किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल तथा शांता कुमार ने इस  हादसे पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। भाजपा नेतृत्व ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता, उचित मुआवजा तथा राहत एवं पुनर्वास की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित की जाए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed