Himachal: एएमआरयू ने 389 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्ती की शुरू, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राज्य स्तरीय कॉमन और केंद्रीकृत काउंसलिंग के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती क्लास-1 (राजपत्रित) टेन्योर आधारित पदों के लिए की जा रही है। चयन प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगी।
विस्तार
अटल मेडिकल एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी यानी एएमआरयू ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 389 सीनियर रेजिडेंट और ट्यूटर स्पेशलिस्ट के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए राज्य स्तरीय कॉमन और केंद्रीकृत काउंसलिंग के तहत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती क्लास-1 (राजपत्रित) टेन्योर आधारित पदों के लिए की जा रही है। चयन प्रक्रिया प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगी। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार चयन प्रक्रिया हिमाचल सरकार की ओर से अधिसूचित रेजिडेंट डॉक्टर पॉलिसी-2025 के तहत आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 26 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 12 जनवरी को नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज में आयोजित की जाएगी।
ये रहेगी अधिकतम आयु सीमा
अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि सभी चयन न्यायालयों में लंबित या भविष्य में आने वाले मामलों के अंतिम निर्णय के अधीन रहेंगे। पात्रता शर्तों के तहत अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष है। आरक्षण का लाभ केवल बोनाफाइड हिमाचली अभ्यर्थियों को मिलेगा। चयन परीक्षा 50 बहुविकल्पीय प्रश्नों की होगी। इसकी अवधि 90 मिनट रहेगी। एएमआरयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि प्रवेश परीक्षा और पहले चरण की काउंसलिंग 25 जनवरी तक पूरी कर ली जाएगी, ताकि चयनित अभ्यर्थी 1 फरवरी तक कार्यभार ग्रहण कर सकें। दूसरे चरण की काउंसलिंग फरवरी के पहले सप्ताह में प्रस्तावित है।
कहां कितनी सीटें
आईजीएमसी शिमला 74
टांडा मेडिकल कॉलेज 75
डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन 52
पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा 61
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर 51
श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज नेरचौक 25
अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशिएलिटीज शिमला 51