सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Anirudh Singh said that all Aadhaar related services will be available under one roof at the Aadhaar service c

Shimla: अनिरुद्ध सिंह बोले- आधार सेवा केंद्र में एक ही छत के नीचे मिलेंगी आधार संबंधी सभी सुविधाएं

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 19 Dec 2025 03:36 PM IST
सार

ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शुक्रवार को एसडीए कॉम्प्लेक्स, कसुम्पटी में प्रदेश के पहले आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। 

विज्ञापन
Anirudh Singh said that all Aadhaar related services will be available under one roof at the Aadhaar service c
मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने किया आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने शुक्रवार को एसडीए कॉम्प्लेक्स, कसुम्पटी में प्रदेश के पहले आधार सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र की तर्ज पर ही इस आधार सेवा केंद्र में लोगों की आधार संबंधी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में तीन आधार सेवा केंद्र स्वीकृत हुए हैं, जिसमें एक शिमला, मंडी और कांगड़ा में स्थापित किया जा रहा है। यह हिमाचल का पहला आधार सेवा केंद्र है। उन्होंने कहा कि पहले आधार संबंधी कई सुविधाओं के लिए चंडीगढ़ जाना पड़ता था लेकिन अब इस आधार सेवा केंद्र में सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी।

Trending Videos

उल्लेखनीय है कि यूआईडीएआई हेड ऑफिस नई दिल्ली के एनरोलमेंट एंड अपडेट डिवीजन के लगातार मार्गदर्शन और सहयोग से शिमला के एसडीए परिसर कसुम्पटी में इस आधार सेवा केंद्र का सफल संचालन यूआईडीएआई चंडीगढ़ की ओर से किया जाएगा। यह नया आधार सेवा केंद्र आरामदायक माहौल में आधार से जुड़ी सभी जरूरतों के लिए होगा। यह केंद्र पूरी तरह से व्हीलचेयर एक्सेसेबल है और इसमें बुजुर्गों और विशेष रूप से विकलांग नागरिकों की मदद के लिए विशेष सुविधाएं हैं। यह केंद्र हफ्ते के सातों दिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहेगा और केवल सार्वजनिक छुट्टियों में बंद रहेगा। शिमला और आसपास के इलाकों के निवासियों को बिना किसी परेशानी के, बिना लाइन में लगे सेवा का अनुभव करने के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। समारोह का नेतृत्व निदेशक यूआईडीएआई क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ जगदीश कुमार ने किया।  इस अवसर पर यूआईडीएआई के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर विजय सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तरी क्षेत्र रजनीश मेहता, संयुक्त निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस विभाग अनिल सेमवाल तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed