{"_id":"69454f3ed2da15d902052fa0","slug":"anti-chitta-awareness-in-college-shimla-news-c-19-sml1002-649874-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"नशे से दूर रहने के लिए एक छात्र पांच को करे प्रेरित : उपायुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नशे से दूर रहने के लिए एक छात्र पांच को करे प्रेरित : उपायुक्त
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटशेरा कॉलेज में एंटी चिट्टा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। प्रदेश में बढ़ते नशे के खतरे के बीच युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में एंटी चिट्टा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने छात्रों से आह्वान किया कि हर छात्र कम से कम पांच अन्य छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करे ताकि नशे के खिलाफ यह अभियान समाज के हर वर्ग तक पहुंचे और मजबूत जनआंदोलन का रूप ले सके।
उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब इसे निरंतरता दी जाएगी और युवा स्वयं इसकी जिम्मेदारी लेंगे। उन्होंने छात्रों से संकल्प लेने को कहा कि न वे स्वयं नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी को नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत कॉलेज प्रबंधन या जिला प्रशासन को दी जानी चाहिए। नशे को देखकर चुप रहना अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के समान है। जागरूक नागरिक की भूमिका निभाकर ही इस सामाजिक बुराई पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। उपायुक्त ने कहा कि नशे की लत में फंसे लोगों को मुख्यधारा में लौटाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने युवाओं से सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाली हर जानकारी सही नहीं होती, इसलिए सही ज्ञान और सकारात्मक विचारों को ही साझा करना चाहिए। उन्होंने लक्ष्य तय कर मेहनत करने और स्वयं को रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखने पर जोर दिया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने कहा कि चिट्टा केवल नशा नहीं बल्कि जीवन को खत्म करने वाली चिता है। इसका प्रभाव केवल सेवन करने वाले तक सीमित नहीं रहता, बल्कि परिवार और समाज भी प्रभावित होता है। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहकर अपने सपनों को पूरा करने का आह्वान किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. यशपाल रांटा ने चिट्टा को घातक बताते हुए कहा कि इसकी लत तेजी से लगती है और यह जीवन के लिए जानलेवा है। समय पर पहचान और मजबूत इच्छाशक्ति से उपचार संभव है जिसमें परिवार की भूमिका अहम होती है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि कॉलेज की ड्रामा टीम ने चिट्टा विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है जिस पर उपायुक्त ने कॉलेज प्रशासन और छात्रों की सराहना की।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। प्रदेश में बढ़ते नशे के खतरे के बीच युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय कोटशेरा में एंटी चिट्टा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने छात्रों से आह्वान किया कि हर छात्र कम से कम पांच अन्य छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करे ताकि नशे के खिलाफ यह अभियान समाज के हर वर्ग तक पहुंचे और मजबूत जनआंदोलन का रूप ले सके।
उन्होंने कहा कि यह अभियान तभी सफल होगा जब इसे निरंतरता दी जाएगी और युवा स्वयं इसकी जिम्मेदारी लेंगे। उन्होंने छात्रों से संकल्प लेने को कहा कि न वे स्वयं नशा करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी को नशे से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिलती है तो इसकी सूचना तुरंत कॉलेज प्रबंधन या जिला प्रशासन को दी जानी चाहिए। नशे को देखकर चुप रहना अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के समान है। जागरूक नागरिक की भूमिका निभाकर ही इस सामाजिक बुराई पर प्रभावी नियंत्रण संभव है। उपायुक्त ने कहा कि नशे की लत में फंसे लोगों को मुख्यधारा में लौटाना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने युवाओं से सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर दिखाई देने वाली हर जानकारी सही नहीं होती, इसलिए सही ज्ञान और सकारात्मक विचारों को ही साझा करना चाहिए। उन्होंने लक्ष्य तय कर मेहनत करने और स्वयं को रचनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखने पर जोर दिया। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा ने कहा कि चिट्टा केवल नशा नहीं बल्कि जीवन को खत्म करने वाली चिता है। इसका प्रभाव केवल सेवन करने वाले तक सीमित नहीं रहता, बल्कि परिवार और समाज भी प्रभावित होता है। उन्होंने छात्रों से नशे से दूर रहकर अपने सपनों को पूरा करने का आह्वान किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला डॉ. यशपाल रांटा ने चिट्टा को घातक बताते हुए कहा कि इसकी लत तेजी से लगती है और यह जीवन के लिए जानलेवा है। समय पर पहचान और मजबूत इच्छाशक्ति से उपचार संभव है जिसमें परिवार की भूमिका अहम होती है। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि कॉलेज की ड्रामा टीम ने चिट्टा विषय पर राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है जिस पर उपायुक्त ने कॉलेज प्रशासन और छात्रों की सराहना की।