{"_id":"619b95dba56f7f5e68627af9","slug":"cm-jairam-thakur-statement-on-himachal-bypoll-defeat","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर: मंडी का होने के नाते हार की सारी जिम्मेदारी अपने सिर लेता हूं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर: मंडी का होने के नाते हार की सारी जिम्मेदारी अपने सिर लेता हूं
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Mon, 22 Nov 2021 06:41 PM IST
विज्ञापन
सार
सीएम ने कहा कि मंडी उपचुनाव में जीत-हार का अब तक का सबसे कम एक प्रतिशत का अंतर रहा है। ज्यादा दुख इस बात का है कि मंजिल तक पहुंचकर हार हो गई।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
- फोटो : संवाद
विस्तार
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनावों की हार पर मंथन के बाद संगठन और सरकार स्तर पर भाजपा कड़े फैसले ले सकती है। भले ही भाजपा में सभी निर्णय और चुनावी रणनीति सामूहिक तौर पर बनाई जाती है, लेकिन मंडी जिले से संबंधित होने के कारण हार की सारी जिम्मेदारी अपने सिर पर लेते हैं। उन्होंने जीते सभी नुमाइंदों को बधाई दी। कहा कि इस परिणाम को एक अलर्ट की तरह स्वीकार कर आने वाले समय में अधिक जोश से काम करेंगे।
विज्ञापन

Trending Videos
मुख्यमंत्री सोमवार को मंडी संसदीय क्षेत्र में उपचुनावों की हार पर मंथन बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कहा कि अब शिमला में 24 से 26 तक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में विस्तार से चर्चा होगी। उसके बाद ही कुछ निर्णय संगठन और सरकार के स्तर पर लिए जाएंगे। ये निर्णय सख्त भी हो सकते हैं। अभी आकलन के आधार पर यही सामने आया है कि मंडी चुनाव सहानुभूति के कारण हारा है। कांग्रेस ने श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मांगे, मगर हर बार श्रद्धांजलि का कार्ड नहीं चलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई बातें निकलकर आईं सामने, कुछ बताने लायक, कुछ हाईकमान से करेंगे साझा
सीएम ने कहा कि मंडी उपचुनाव में जीत-हार का अब तक का सबसे कम एक प्रतिशत का अंतर रहा है। ज्यादा दुख इस बात का है कि मंजिल तक पहुंचकर हार हो गई। विकास के जो काम बड़े स्तर पर मंडी संसदीय क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में किए गए थे, उस पर ज्यादा फोकस नहीं हो पाया। मंडी हमारी है हमारी रहेगी को लेकर उनका मत पूरे संसदीय क्षेत्र से था, इसका कांग्रेस ने गलत प्रचार किया। कहा कि सोमवार को उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी विधायकों, मंडलाध्यक्षों और प्रतिनिधियों से चुनाव परिणाम पर चर्चा की। इसमें बहुत कुछ निकलकर सामने आया है। कुछ बताने लायक है और कुछ बातें संगठन स्तर पर साझा की।
सराज में मिले कम वोट, नोटा ने बदली बाजी
सीएम ने कहा कि सराज में अपेक्षा से कम वोट मिले हैं। नोटा, कम वोटिंग और वामपंथियों का 25 हजार वोट एक मुश्त कांग्रेस को चला जाना भी बड़ा कारण बना। महंगाई भी बड़ा कारण रहा। कहा कि यह परिणाम किसी भी सूरत में विधानसभा चुनाव 2022 को प्रभावित नहीं करेगा। अभी हमारे पास समय है और निश्चित तौर पर 2022 में हम सरकार बनाने के उस आंकड़े को फिर से पार करेंगे। जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, विधायक राकेश जमवाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, विधायक कर्नल इंद्र सिंह, जवाहर ठाकुर, किशोरी लाल, हीरा लाल, इंद्र सिंह गांधी, जिया लाल, सुरेंद्र शौरी भी मौजूद रहे।