नौ साल के बच्चे को बचाने खाई में कूद गए दंपती, मां-बेटे की मौत

संपर्क मार्ग निर्माण के टारिंग कार्य में लगे राजस्थान के दंपती का बच्चा खेलते समय सड़क किनारे खाई में जा गिरा। उसे बचाने के लिए पहले मां कूद गई और फिर पिता ने भी छलांग लगा दी। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

मां ने अस्पताल ले जाते दम तोड़ दिया। ढलान पर झाड़ियों में फंसे पिता को मौके पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाल कर बचा लिया। होली क्षेत्र के होली-कुलेठ गांव के संपर्क मार्ग निर्माण के दौरान यह घटना मंगलवार दोपहर की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार होली-कुलेठ लिंक रोड का टारिंग कार्य चल रहा था। मंगलवार दोपहर साढ़े बारह बजे नौ वर्षीय विनोद पुत्र रामलाल मोडी तहसील व जिला नागर राजस्थान निर्माण स्थल पर खेल रहा था। पास ही उसके मां-बाप काम में व्यस्त थे।
ऐसे हुअा दर्दनाक हादसा

इसी दौरान पांव फिसलने से विनोद खाई में जा गिरा। बेटे को खाई में गिरते देख उसकी मां पूजा देवी (32) ने उसे बचाने के लिए खाई में छलांग लगा दी। वहीं, पत्नी की चीख सुनकर रामलाल भी खाई की ढलान पर कूद गया।
यह सब इतनी जल्दी हुआ कि आसपास काम कर रहे अन्य लोग भी किसी को रोक नहीं सके। आखिरकार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लोगों ने रामलाल को झाड़ियों में फंसा देख उसे बाहर निकाल लिया। वहीं, खाई में लोगों के पहुंचने तक नौ वर्षीय विनोद दम तोड़ चुका था।
पूजा देवी की सांसें चल रही थीं, जिसे आनन फानन चंबा मेडिकल कॉलेज ले जाया जाने लगा। लेकिन इसी दौरान पूजा देवी ने भी दम तोड़ दिया। उधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने कहा कि होली-क़ुलेठ मार्ग पर पैर फिसल कर खाई में गिरने से एक बच्चे की मौत हुई है। उसे बचाने के लिए खाई में कूदी महिला ने अस्पताल लाते समय बीच राह में दम तोड़ दिया है। बच्चे के पिता को सुरक्षित निकाला गया है। पुलिस ने धारा 174 के तहत दर्ज कर लिया है।