{"_id":"6925454409885779bd013f46","slug":"farmers-will-plant-trees-and-will-get-the-benefit-of-carbon-credit-after-five-years-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal: किसान करेंगे पौधरोपण, पांच वर्ष बाद कार्बन क्रेडिट का मिलेगा लाभ, समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal: किसान करेंगे पौधरोपण, पांच वर्ष बाद कार्बन क्रेडिट का मिलेगा लाभ, समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: Krishan Singh
Updated Tue, 25 Nov 2025 11:27 AM IST
सार
पांच वर्ष के बाद उन्हें कार्बन क्रेडिट का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की उपस्थिति में सोमवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने सिंगापुर स्थित कंपनी प्रोक्लाइम के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया।
विज्ञापन
वन विभाग ने समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में अब किसान ग्रीन एरिया बढ़ाने के लिए पौधरोपण करेंगे। पांच वर्ष के बाद उन्हें कार्बन क्रेडिट का लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की उपस्थिति में सोमवार को शिमला में हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने सिंगापुर स्थित कंपनी प्रोक्लाइम के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया। प्रदेश सरकार की ओर से वन बल मुख्य डॉ. संजय सूद और कंपनी की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन कुमार कंदसामी ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
Trending Videos
मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि यह परियोजना जलवायु संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और किसानों की आय बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगी।
इससे प्रदेश के 50 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे। इसके अंतर्गत किसानों की भूमि और खेतों की मेड़ों पर पौधे लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को पौधारोपण के लिए आर्थिकसहायता और अन्य सहयोग प्रदान किया जाए। किसानों को पांच वर्ष के बाद कार्बन क्रेडिट का लाभ मिलेगा और कंपनी के मुनाफे का 30 प्रतिशत हिस्सा भी किसानों को दिया जाएगा। यह योजना तीन चरणों में लागू होगी, जिससे प्रदेश का हरित आवरण बढ़ेगा और किसान समुदाय के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होगा, भूमि कटाव में कमी आएगी, खेतों में जैव विविधता बढ़ेगी और किसानों के लिए अतिरिक्त आय के अवसर भी सृजित होंगे। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव सुशील सिंगला, प्रोक्लाइम कंपनी के तकनीकी निदेशक सम्राट सेनगुप्ता इस अवसर पर उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन