{"_id":"6963b9d2285df9dc0c0f606a","slug":"demand-of-tempo-traverller-service-shimla-news-c-19-sml1002-661123-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: उपनगरों में कई महीनों से बस सेवा ठप, टेंपो ट्रैवलर के सहारे हजारों की आबादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: उपनगरों में कई महीनों से बस सेवा ठप, टेंपो ट्रैवलर के सहारे हजारों की आबादी
विज्ञापन
विज्ञापन
झंझीड़ी, केल्टी और चमियाना समेत कई क्षेत्रों के लोगों को झेलनी पड़ रही परेशानी, मार्ग तंग होने से आ रही परेशानी
स्वराज माजदा की छोटी बसें बंद होने के बाद एचआरटीसी के पास नहीं वैकल्पिक व्यवस्था
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी के कई उपनगरों की हजारों की आबादी पिछले कई महीनों से बस सेवा से महरूम है। इस वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एचआरटीसी ने इन क्षेत्रों में बसों के विकल्प के तौर पर टेंपो ट्रैवलर का संचालन किया है। इसके बावजूद लोगों को परिवहन सेवाओं के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
झंझीड़ी, केल्टी और चमियाणा ऐसे रूट हैं, जहां पर तंग सड़कें होने के कारण छोटी बसों का ही संचालन हो सकता है। कुछ महीनों पहले तक इन रूटों पर स्वराज माजदा की छोटी बसें चलाई जाती थीं लेकिन इन बसों के पंद्रह साल की मियाद पूरी होने के बाद स्क्रैप पॉलिसी के तहत बंद करना पड़ा। इसके बाद एचआरटीसी के पास ऐसी छोटी बसें उपलब्ध ही नहीं हैं, जिनका संचालन इन रूटों पर किया जा सके। हालांकि लोगों की सुविधा के लिए निगम की ओर से टेंपो ट्रैवलर का संचालन इन रूटों पर किया जा रहा है लेकिन बसों की उपलब्धता नहीं होने के कारण हजारों की आबादी वाले इन क्षेत्रों में लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। हालत यह है कि टेंपो ट्रैवलर का अधिक किराया चुकाने के बावजूद लोगों को पर्याप्त परिवहन की सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों के लिए भविष्य में छोटी और नए टेंपो ट्रैवलर की खरीद होने पर ही अतिरिक्त वाहनों की सुविधान प्रदान करवाकर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकती हैं।
झंझीड़ी निवासी आर्यन, संतोष कुमारी, कुलदीप और जगदीश ठाकुर ने बताया कि बस सुविधा बंद होने के बाद लोगों को टेंपो ट्रैवलर से आवाजाही करनी पड़ रही है। इस वजह से सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों और सरकारी कर्मचारियों को झेलनी पड़ रही है क्योंकि सुबह और शाम के समय लोगों को टेंपो ट्रैवलर में जगह ही नहीं मिलती है। इसको देखते हुए उन्होंने निगम से और टेंपो ट्रैवलर चलाने की मांग उठाई है।
एचआरटीसी लोेकल डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर वर्मा ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए इन रूटों पर टेंपो ट्रैवलर का संचालन किया जा रहा है। भविष्य में सेवाओं को और बेहतर करने के प्रयास रहेंगे।
Trending Videos
स्वराज माजदा की छोटी बसें बंद होने के बाद एचआरटीसी के पास नहीं वैकल्पिक व्यवस्था
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी के कई उपनगरों की हजारों की आबादी पिछले कई महीनों से बस सेवा से महरूम है। इस वजह से लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि एचआरटीसी ने इन क्षेत्रों में बसों के विकल्प के तौर पर टेंपो ट्रैवलर का संचालन किया है। इसके बावजूद लोगों को परिवहन सेवाओं के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
झंझीड़ी, केल्टी और चमियाणा ऐसे रूट हैं, जहां पर तंग सड़कें होने के कारण छोटी बसों का ही संचालन हो सकता है। कुछ महीनों पहले तक इन रूटों पर स्वराज माजदा की छोटी बसें चलाई जाती थीं लेकिन इन बसों के पंद्रह साल की मियाद पूरी होने के बाद स्क्रैप पॉलिसी के तहत बंद करना पड़ा। इसके बाद एचआरटीसी के पास ऐसी छोटी बसें उपलब्ध ही नहीं हैं, जिनका संचालन इन रूटों पर किया जा सके। हालांकि लोगों की सुविधा के लिए निगम की ओर से टेंपो ट्रैवलर का संचालन इन रूटों पर किया जा रहा है लेकिन बसों की उपलब्धता नहीं होने के कारण हजारों की आबादी वाले इन क्षेत्रों में लोगों को खासी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। हालत यह है कि टेंपो ट्रैवलर का अधिक किराया चुकाने के बावजूद लोगों को पर्याप्त परिवहन की सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों के लिए भविष्य में छोटी और नए टेंपो ट्रैवलर की खरीद होने पर ही अतिरिक्त वाहनों की सुविधान प्रदान करवाकर परिवहन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
झंझीड़ी निवासी आर्यन, संतोष कुमारी, कुलदीप और जगदीश ठाकुर ने बताया कि बस सुविधा बंद होने के बाद लोगों को टेंपो ट्रैवलर से आवाजाही करनी पड़ रही है। इस वजह से सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों और सरकारी कर्मचारियों को झेलनी पड़ रही है क्योंकि सुबह और शाम के समय लोगों को टेंपो ट्रैवलर में जगह ही नहीं मिलती है। इसको देखते हुए उन्होंने निगम से और टेंपो ट्रैवलर चलाने की मांग उठाई है।
एचआरटीसी लोेकल डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर वर्मा ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए इन रूटों पर टेंपो ट्रैवलर का संचालन किया जा रहा है। भविष्य में सेवाओं को और बेहतर करने के प्रयास रहेंगे।