{"_id":"6963b917bec45da108012ad7","slug":"minister-innagurated-project-shimla-news-c-19-sml1002-661065-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: शोघी को मिली पंचायत घर की सौगात, दो सड़कें और सामुदायिक भवन भी बनेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: शोघी को मिली पंचायत घर की सौगात, दो सड़कें और सामुदायिक भवन भी बनेगा
विज्ञापन
शिमला के शोघी में नए पंचायत घर का लोकार्पण लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को कि
विज्ञापन
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया लोकार्पण
वेद काॅलोनी में बनेगा सामुदायिक भवन, मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को शहर से सटे शोघी में नए पंचायत घर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मंत्री ने आनंदपुर पंचायत में नए पंचायत घर, वेद काॅलोनी शोघी में सामुदायिक भवन, कहला से लोहाला और आनंदपुर से भोग मार्ग का शिलान्यास भी किया।
शोघी में जनसभा के दौरान लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि नए पंचायत घर बनने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। जन प्रतिनिधियों को यहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसी पंचायत घर से विकास कार्य होंगे। 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बने नए पंचायत घर में प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, पुस्तकालय, प्रतीक्षालय, बैठक हाल, रसोई घर, सम्मेलन कक्ष, शौचालय आदि सुविधाएं रहेंगी। कहा कि पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की विशेष मुहिम के तहत प्रदेश भर में नए पंचायत घर एक ही रूप में तैयार किए जा रहे हैं। कहा कि यहां अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास किए गए हैं और यह सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे किए जाएंगे।
शोघी राजधानी का प्रवेशद्वार है और यहां सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। सीएचसी के निर्माण में बजट की कमी आई है जिसके लिए 13 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। मंत्री ने जनसभा के बाद जनता की शिकायतें भी सुनीं और प्राथमिकता के आधार पर निपटारे का आश्वासन दिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया।
सीबीएसई में बदलेंगे तीन स्कूल
मंत्री ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में सीएचसी का कार्य पूरा किया जाएगा। सुन्नी, घनाहट्टी और शोघी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को सीबीएसई बोर्ड में तबदील करवाया जाएगा। कहा कि 1.75 करोड़ रुपये के विकासकार्यों के शिलान्यास किया गया है। कहा कि फोरलेन निर्माण के कारण पर्यावरण पर प्रभाव पड़ रहा है। इस वजह से कई जगह आए दिन घटनाएं हो रही हैं। एनएचएआई के समक्ष निर्धारित दायरे में फोरलेन निर्माण करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीजीएमबी तकनीक से पक्की होंगी सड़कें
मंत्री ने कहा कि सीजीएमबी तकनीक का इस्तेमाल करके सड़कों पर मेटलिंग की जाएगी। इस तकनीक में तारकोल और सीमेंट को मिक्स करके मेटलिंग की जाती है। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत इस तकनीक के माध्यम से करीब ढाई करोड़ रुपये से सड़कों की मेटलिंग करने का प्रावधान रखा गया है। शोघी और आनंदपुर पंचायत के लिए विधायक निधि से पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा कि शोघी बाजार में फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा ताकि लोगों को एनएच क्रॉस करने पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Trending Videos
वेद काॅलोनी में बनेगा सामुदायिक भवन, मंत्री ने सुनीं लोगों की समस्याएं
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को शहर से सटे शोघी में नए पंचायत घर का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मंत्री ने आनंदपुर पंचायत में नए पंचायत घर, वेद काॅलोनी शोघी में सामुदायिक भवन, कहला से लोहाला और आनंदपुर से भोग मार्ग का शिलान्यास भी किया।
शोघी में जनसभा के दौरान लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। कहा कि नए पंचायत घर बनने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा। जन प्रतिनिधियों को यहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसी पंचायत घर से विकास कार्य होंगे। 1.14 करोड़ रुपये की लागत से बने नए पंचायत घर में प्रधान, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, पुस्तकालय, प्रतीक्षालय, बैठक हाल, रसोई घर, सम्मेलन कक्ष, शौचालय आदि सुविधाएं रहेंगी। कहा कि पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की विशेष मुहिम के तहत प्रदेश भर में नए पंचायत घर एक ही रूप में तैयार किए जा रहे हैं। कहा कि यहां अन्य विकास कार्यों के शिलान्यास किए गए हैं और यह सभी कार्य निर्धारित समय में पूरे किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
शोघी राजधानी का प्रवेशद्वार है और यहां सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। सीएचसी के निर्माण में बजट की कमी आई है जिसके लिए 13 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है। मंत्री ने जनसभा के बाद जनता की शिकायतें भी सुनीं और प्राथमिकता के आधार पर निपटारे का आश्वासन दिया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया।
सीबीएसई में बदलेंगे तीन स्कूल
मंत्री ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में सीएचसी का कार्य पूरा किया जाएगा। सुन्नी, घनाहट्टी और शोघी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं को सीबीएसई बोर्ड में तबदील करवाया जाएगा। कहा कि 1.75 करोड़ रुपये के विकासकार्यों के शिलान्यास किया गया है। कहा कि फोरलेन निर्माण के कारण पर्यावरण पर प्रभाव पड़ रहा है। इस वजह से कई जगह आए दिन घटनाएं हो रही हैं। एनएचएआई के समक्ष निर्धारित दायरे में फोरलेन निर्माण करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सीजीएमबी तकनीक से पक्की होंगी सड़कें
मंत्री ने कहा कि सीजीएमबी तकनीक का इस्तेमाल करके सड़कों पर मेटलिंग की जाएगी। इस तकनीक में तारकोल और सीमेंट को मिक्स करके मेटलिंग की जाती है। शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के तहत इस तकनीक के माध्यम से करीब ढाई करोड़ रुपये से सड़कों की मेटलिंग करने का प्रावधान रखा गया है। शोघी और आनंदपुर पंचायत के लिए विधायक निधि से पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की। कहा कि शोघी बाजार में फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा ताकि लोगों को एनएच क्रॉस करने पर किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।