{"_id":"6963bb8c91017ce86901c484","slug":"marriage-dates-this-year-shimla-news-c-19-sml1002-661122-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: चार फरवरी से बजेंगी शहनाइयां, इस साल विवाह के ज्यादा शुभ मुहूर्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: चार फरवरी से बजेंगी शहनाइयां, इस साल विवाह के ज्यादा शुभ मुहूर्त
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी का सीजन शुरू होने से पहले ही मैरिज हॉल और होटलों में बुकिंग शुरू
अक्तूबर में शादी का एक भी मुहूर्त नहीं
एक्सकलूसिव खबर
दीक्षा सरोय
शिमला। नए वर्ष में फरवरी से शादी की शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएंदी। अगले महीने 4 फरवरी से घरों में शादी की रौनक लौट आएगी। इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले शादी के ज्यादा शुभ मुहूर्त हैं। इसी के साथ शादियों का सीजन दोबारा शुरू होने से शहर के मैरिज हॉल और होटलों में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
गौरतलब है कि बीते वर्ष शादियों के करीब 50 शुभ मुहूर्त थे जबकि इस वर्ष ज्यादा यानी 75 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में लोग और कारोबारी खासे खुश हैं। इस वर्ष फरवरी, अप्रैल, जून और अगस्त में शादियों के सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त हैं। स्थानीय पंचांग दिवाकर और मार्तंड के अनुसार इस वर्ष फरवरी में 4, 5, 10, 20, 21, 24, 25 और 26 को विवाह मुहूर्त रहेंगे। मार्च माह में 9, 10, 11 और 12 तारीख को घरों में शहनाइयां बजेंगी। अप्रैल में अधिक यानी 20, 21, 25, 26, 29 और 30 को विवाह हो सकेंगे। मई में 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 13 तारीख को शादियां होंगी। इसके बाद 19 जून तक विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। जून में 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 29 जून तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
इसके बाद जुलाई में 1, 3, 4, 6, 7, 8, 9 और 11 तक शहनाइयां बज सकेंगी। इसके बाद 13 अगस्त से दोबारा विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे। 13, 18, 20, 22, 23, 24, 25, 29 और 30 तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। सितंबर 3, 4, 5, 12, 13, 14 और 21 तक शहनाइयां बजेंगी। इसके बाद अक्तूबर में विवाह नहीं होंगे। इसके बाद 2 नवंबर से दोबारा मांगलिक कार्य शुरू होंगे। 2, 3, 10, 11, 12, 13, 25 और 26 नवंबर तक विवाह के मुहूर्त हैं। वहीं दिसंबर में 12 तारीख के बाद विवाह और अन्य मांगलिक कार्य दोबारा शुरू रुक जाएंगे। वर्ष के अंतिम माह में 2, 3, 4, 5, 6, 11 और 12 दिसंबर तक शादियों के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। यह जानकारी ज्यातिषाचार्य मस्तराम और गंज बाजार के राधा-कृष्ण मंदिर के पंडित उमेश नौटियाल ने दी। संवाद
बॉक्स 1
मकर संक्रांति से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
ज्योतिषाचार्य मस्तराम के अनुसार 14 फरवरी यानी मकर संक्रांति से सभी मांंगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर को खारमास शुरू होने के बाद से सभी मांगलिक कार्य बंद हो गए थे। दक्षिणायन में मांगलिक कार्य बंद होते हैं और मकर संक्रांति के बाद उत्तरायण शुरू हो जाएगा। ऐसे इसके बाद नामकरण, मुंडन, गृह प्रवेश, यज्ञ और कथाओं जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। कहा कि वैसे तो सभी मांगलिक कार्य 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगे लेकिन विवाह का पहला मुहूर्त 4 फरवरी को होगा। इसके बाद वर्ष भर विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं।
बॉक्स 2
फरवरी के लिए बुकिंग शुरू
होटल एंड बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं संपदा शाखा की अधीक्षक रीता टंडन ने बताया कि शादियों केे लिए सामुदायिक भवनों के हॉल की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि अभी ज्यादा बुकिंग नहीं आई है लेकिन इस सीजन अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि उनके अधीन 6 सामुदायिक भवन हैं और एक टेंडर पर है। यह केंद्र कृष्णा नगर, क्लेस्टन, समरहिल, न्यू शिमला, सिमिट्री, संजौली और टेंडर पर चल रहा सामुदायिक भवन ढली में स्थित है।
Trending Videos
अक्तूबर में शादी का एक भी मुहूर्त नहीं
एक्सकलूसिव खबर
दीक्षा सरोय
शिमला। नए वर्ष में फरवरी से शादी की शहनाइयां बजनी शुरू हो जाएंदी। अगले महीने 4 फरवरी से घरों में शादी की रौनक लौट आएगी। इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले शादी के ज्यादा शुभ मुहूर्त हैं। इसी के साथ शादियों का सीजन दोबारा शुरू होने से शहर के मैरिज हॉल और होटलों में भी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
गौरतलब है कि बीते वर्ष शादियों के करीब 50 शुभ मुहूर्त थे जबकि इस वर्ष ज्यादा यानी 75 शुभ मुहूर्त हैं। ऐसे में लोग और कारोबारी खासे खुश हैं। इस वर्ष फरवरी, अप्रैल, जून और अगस्त में शादियों के सबसे ज्यादा शुभ मुहूर्त हैं। स्थानीय पंचांग दिवाकर और मार्तंड के अनुसार इस वर्ष फरवरी में 4, 5, 10, 20, 21, 24, 25 और 26 को विवाह मुहूर्त रहेंगे। मार्च माह में 9, 10, 11 और 12 तारीख को घरों में शहनाइयां बजेंगी। अप्रैल में अधिक यानी 20, 21, 25, 26, 29 और 30 को विवाह हो सकेंगे। मई में 5, 6, 7, 8, 9, 10 और 13 तारीख को शादियां होंगी। इसके बाद 19 जून तक विवाह का कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। जून में 19, 20, 22, 23, 24, 25, 26, 27 और 29 जून तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद जुलाई में 1, 3, 4, 6, 7, 8, 9 और 11 तक शहनाइयां बज सकेंगी। इसके बाद 13 अगस्त से दोबारा विवाह के मुहूर्त शुरू होंगे। 13, 18, 20, 22, 23, 24, 25, 29 और 30 तक विवाह के शुभ मुहूर्त हैं। सितंबर 3, 4, 5, 12, 13, 14 और 21 तक शहनाइयां बजेंगी। इसके बाद अक्तूबर में विवाह नहीं होंगे। इसके बाद 2 नवंबर से दोबारा मांगलिक कार्य शुरू होंगे। 2, 3, 10, 11, 12, 13, 25 और 26 नवंबर तक विवाह के मुहूर्त हैं। वहीं दिसंबर में 12 तारीख के बाद विवाह और अन्य मांगलिक कार्य दोबारा शुरू रुक जाएंगे। वर्ष के अंतिम माह में 2, 3, 4, 5, 6, 11 और 12 दिसंबर तक शादियों के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। यह जानकारी ज्यातिषाचार्य मस्तराम और गंज बाजार के राधा-कृष्ण मंदिर के पंडित उमेश नौटियाल ने दी। संवाद
बॉक्स 1
मकर संक्रांति से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
ज्योतिषाचार्य मस्तराम के अनुसार 14 फरवरी यानी मकर संक्रांति से सभी मांंगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर को खारमास शुरू होने के बाद से सभी मांगलिक कार्य बंद हो गए थे। दक्षिणायन में मांगलिक कार्य बंद होते हैं और मकर संक्रांति के बाद उत्तरायण शुरू हो जाएगा। ऐसे इसके बाद नामकरण, मुंडन, गृह प्रवेश, यज्ञ और कथाओं जैसे मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। कहा कि वैसे तो सभी मांगलिक कार्य 15 फरवरी से शुरू हो जाएंगे लेकिन विवाह का पहला मुहूर्त 4 फरवरी को होगा। इसके बाद वर्ष भर विवाह के कई शुभ मुहूर्त हैं।
बॉक्स 2
फरवरी के लिए बुकिंग शुरू
होटल एंड बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं संपदा शाखा की अधीक्षक रीता टंडन ने बताया कि शादियों केे लिए सामुदायिक भवनों के हॉल की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि अभी ज्यादा बुकिंग नहीं आई है लेकिन इस सीजन अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि उनके अधीन 6 सामुदायिक भवन हैं और एक टेंडर पर है। यह केंद्र कृष्णा नगर, क्लेस्टन, समरहिल, न्यू शिमला, सिमिट्री, संजौली और टेंडर पर चल रहा सामुदायिक भवन ढली में स्थित है।