सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla Half of the doctors at IGMC-Chamiana and KNH are on leave from today

Shimla News: आईजीएमसी-चमियाना, केएनएच के आधे डॉक्टर आज से अवकाश पर, मरीजों को होगी परेशानी

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला। Published by: शिमला ब्यूरो Updated Mon, 22 Dec 2025 01:02 PM IST
विज्ञापन
Shimla Half of the doctors at IGMC-Chamiana and KNH are on leave from today
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
राजधानी के आईजीएमसी, कमला नेहरू अस्पताल और चमियाना अस्पताल के आधे डॉक्टर सोमवार से शीतकालीन अवकाश पर चले जाएंगे। इससे अस्पतालों में आने वाले मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। ओपीडी के बाहर भी लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ सकता है।
Trending Videos

आईजीएमसी में सोमवार से पहले चरण में 106 वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉक्टर शीतकालीन अवकाश पर जाएंगे। ये 28 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे। दूसरे चरण का अवकाश 30 जनवरी से शुरू होगा जो आठ मार्च तक जारी रहेगा। आईजीएमसी के सीनियर रेजिडेंट की सर्दियों की छुटि्टयां 22 दिसंबर से शुरू होंगी, जो 20 फरवरी तक रहेंगी। इसमें पहले बैच का अवकाश 22 दिसंबर से 20 जनवरी तक होगा। वहीं, दूसरे चरण में सीनियर रेजिडेंट का अवकाश 22 जनवरी से 20 फरवरी तक चलेगा। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित न हो, इसके लिए भी कुछ डॉक्टर तैनात रहेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

आईजीएमसी और केएनएच में आज से ये चिकित्सक अवकाश पर
पहले चरण में मेडिसन विभाग के डाॅ. बलबीर सिंह वर्मा, डाॅ. जितेंद्र कुमार मोक्टा, डाॅ. विवेक चौहान, डाॅ. आरसी नेगी, डाॅ. राकेश शांडिल, डाॅ. धीरज शर्मा, डाॅ. संजय राठौर अवकाश पर रहेंगे। ऑर्थोपेडिक्स विभाग में डाॅ. देशराज चंदेल, डाॅ. राजेश सूद, डाॅ. अनुराग शर्मा, डाॅ. विशाल वर्मा, नेत्र रोग विभाग से डाॅ. रामलाल शर्मा, डाॅ. विनोद शर्मा, डाॅ. विनय गुप्ता, डाॅ. कल्पना शर्मा औैर डाॅ. तरुण सूद, ओबीजी स्त्री रोग विभाग केएनएच की डाॅ. रमा ठाकुर, डाॅ. मीनाक्षी कंदोरिया, डाॅ. निशि सूद, डाॅ. अनुप शर्मा, डाॅ. रोहिनी रॉव, डाॅ. निधि जिंदल, डाॅ. संदीप सिंह राठौर, डाॅ. सरिता अग्निहोत्री, बाल रोग विभाग आईजीएमसी के डाॅ. प्रवीण भारद्वाज, डाॅ. सुरेंद्र सिंह, डाॅ. बीआर ठाकुर, डाॅ. प्रतिमा ठाकुर, डाॅ. अंबिका सूद पहले चरण में अवकाश पर रहेंगी। मनोरोग विभाग से डॉ. दिनेश दत्त शर्मा, डाॅ. निधि शर्मा, डाॅ. रवि शर्मा, प्लमनरी मेडिसन विभाग से डाॅ. आरएस नेगी, डाॅ. डिंपल भगलानी, सर्जरी विभाग से डाॅ. अशोक कुमार कौंडल, डाॅ. वीके शर्मा, डाॅ. अरुण चौहान, डाॅ. राकेश गुप्ता, डाॅ. विपन कुमार, डाॅ. अमृतांशु शर्मा, डॉ. रशपाल सिंह, त्वचा रोग विभाग से डाॅ. अजीत के नेगी, डाॅ. राजनी शर्मा, ईएनटी विभाग से डाॅ. रमेश आजाद, डाॅ. पायल गुप्ता, डाॅ. महेंद्र सिंह, कैंसर अस्पताल रेडियोथैरेपी विभाग से डाॅ. मनीश गुप्ता, डाॅ. मुकेश शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा ठाकुर, डाॅ. दीपक तुल्ली, डाॅ. विनय सोम्या, डॉ. राजीव संदल, डॉ. अभिषेक शर्मा अवकाश पर रहेंगे।

चमियाना में ये डॉक्टर रहेंगे अवकाश पर
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना के कई वरिष्ठ डॉक्टर भी सोमवार से शीतकालीन अवकाश पर रहेंगे। पहले चरण में कार्डियक एनेस्थीसिया में डॉ. कमल प्रकाश, सीनियर रेजिडेंट डॉ. हरि चरण, डॉ. डीजी नेगी अवकाश पर रहेंगे। कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ. रितेश कुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. विनय भारद्वाज, सीनियर रेजिडेंट डाॅ. राजन वशिष्ट, सीटीवीएस विभाग में डॉ. सुधीर मेहता, डॉ. सीमा सिंह पंवर, डॉ. बीआर ठाकुर, डाॅ. राजेश चोपड़ा, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग से डाॅ. श्रुति शर्मा, डॉ. आशीष चौहान, न्यूरो सर्जरी विभाग से डॉ. ज्ञान चंद, डॉ. दिग्विजय सिंह ठाकुर, प्लास्टिक सर्जरी विभाग से डॉ. राजेश कुमार, डॉ. भाव्या ठाकुर, पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग से डॉ. कमलकांत शर्मा, सीनियर रेजिडेंट डॉ. नवीन, यूरोलॉजी विभाग से डाॅ. गिरिश कुमार शर्मा, डाॅ. मंजीत कुमार और डॉ. पवन एम कौंडल, नेफ्रोलॉजी विभाग से डॉ. निशांत नड्डा, एनेस्थीसिया से डॉ. मनोज मितन, पैथोलॉजी विभाग से डॉ. तेंजिन अवकाश पर रहेंगे।
 

आईजीएमसी में ये डॉक्टर रहेंगे उपलब्ध
आईजीएमसी त्वचा रोग विभाग में डाॅ. जीके वर्मा, डाॅ. रेनू रत्न, डाॅ. मीना चौहान, ईएनटी विभाग में डॉ. जगदीप ठाकुर, डाॅ. ईशान चौहान, मेडिसन विभाग में डाॅ. लक्ष्मी नंद, डाॅ. सतीश कुमार, डाॅ. विमल भारती, डाॅ. विकास शर्मा, डाॅ. उष्येंद्र शर्मा, नेत्र रोग विभाग में डाॅ. विनोद कश्यप, डाॅ. प्रवीण पंवर, डाॅ. आरती सरीन, डाॅ. दीप्ति परमार, ऑर्थोपेडिक्स विभाग में डॉ विनीत अग्रवाल, डॉ. संदीप कश्यप, डाॅ. मनीश शर्मा, डॉ. अंकुश कुमार, प्रस्सुति एवं स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञों संकाय सदस्यों में डॉ. रीता मित्तल, डाॅ. कल्पना नेगी, डॉ. सुमन ठाकुर, डाॅ. गीतिका गुप्ता, डॉ. सुभाष चौहान, डॉ. अतुल शर्मा, डॉ. रागेश्वर ज्योति, डाॅ. उषा जस्टा, बाल रोग विभाग में डॉ. मंगला सूद, डॉ. राजेंद्र सिंह, डॉ. जिया लाल, डॉ. विपन रोच, डॉ. चंपा पंवर, मनोरोग विभाग में डॉ. देवेश शर्मा, डॉ. सुमनलता, प्लमनरी मेडिसन श्वास रोग विभाग में डाॅ. मलय सरकार, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. सुरभी जग्गी, सर्जरी विभाग में डॉ. पुनीत महाजन, डॉ. बलवंत नेगी, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. कपिल नेगी, डाॅ. नमित राठौरर, डॉ. संदीप राजटा, डॉ. साहेल चौहान और कैंसर अस्पताल रेडियोथैरेपी विभाग में डॉ. विकास फोतेदार, डाॅ. सिद्धार्थ तवत्स, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ. विकास सूद अवकाश के दौरान अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे और ओपीडी में भी सेवाएं देंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed