{"_id":"68f7977f2e90bed7ea0946e4","slug":"encroachment-in-lower-bazaar-continues-to-cause-problems-for-residents-shimla-news-c-19-sml1002-619936-2025-10-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: लोअर बाजार में अतिक्रमण \nसे लोग झेलते रहे परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: लोअर बाजार में अतिक्रमण से लोग झेलते रहे परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
एमसी ने दी सामान हटाने की चेतावनी
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी के बाजारों में अब नगर निगम अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेगा। त्योहारी सीजन खत्म होते ही नगर निगम अब अतिक्रमण पर भी सख्ती करने जा रहा है। इसके लिए निगम ने शहर के कारोबारियों और तहबाजारियों को हिदायत जारी कर दी है।
नगर निगम की संपदा शाखा की टीम ने मंगलवार को शहर के लोअर बाजार में निरीक्षण किया। इस दौरान कारोबारियों ने जगह-जगह सड़क पर सामान सजा रखा था। कई जगह तहबाजारियों ने भी दुकानों के आगे सामान सजाया था। इस पर निगम टीम ने सभी तहबाजारियों और दुकानदारों को चेतावनी जारी की। दुकानों के आगे तहबाजारी दुकानें नहीं सजाएंगे। दुकानदार भी तय स्थान से बाहर सामान नहीं रख सकते। यदि ऐसा किया तो सामान जब्त किया जाएगा। नगर निगम ने शहर के तहबाजारियों को जल्द अपना पंजीकरण करने के भी निर्देश दिए हैं। शहर में अभी तक ज्यादातर तहबाजारियों ने नगर निगम में पंजीकरण नहीं करवाया है। नगर निगम का कहना है कि नवंबर के बाद पंजीकरण नहीं होगा। बाजार में अब जो तहबाजारी बिना पंजीकरण के सामान बेचते पकड़े जाएंगे, उनका सामान जब्त किया जाएगा।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजधानी के बाजारों में अब नगर निगम अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेगा। त्योहारी सीजन खत्म होते ही नगर निगम अब अतिक्रमण पर भी सख्ती करने जा रहा है। इसके लिए निगम ने शहर के कारोबारियों और तहबाजारियों को हिदायत जारी कर दी है।
नगर निगम की संपदा शाखा की टीम ने मंगलवार को शहर के लोअर बाजार में निरीक्षण किया। इस दौरान कारोबारियों ने जगह-जगह सड़क पर सामान सजा रखा था। कई जगह तहबाजारियों ने भी दुकानों के आगे सामान सजाया था। इस पर निगम टीम ने सभी तहबाजारियों और दुकानदारों को चेतावनी जारी की। दुकानों के आगे तहबाजारी दुकानें नहीं सजाएंगे। दुकानदार भी तय स्थान से बाहर सामान नहीं रख सकते। यदि ऐसा किया तो सामान जब्त किया जाएगा। नगर निगम ने शहर के तहबाजारियों को जल्द अपना पंजीकरण करने के भी निर्देश दिए हैं। शहर में अभी तक ज्यादातर तहबाजारियों ने नगर निगम में पंजीकरण नहीं करवाया है। नगर निगम का कहना है कि नवंबर के बाद पंजीकरण नहीं होगा। बाजार में अब जो तहबाजारी बिना पंजीकरण के सामान बेचते पकड़े जाएंगे, उनका सामान जब्त किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन