{"_id":"652cecaa5975b671380b1f0a","slug":"faith-did-not-waver-even-in-heavy-rain-and-cold-devotees-flocked-to-kalibari-temple-2023-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: भारी बारिश और ठंड में भी नहीं डिगी आस्था, शक्तिपीठों सहित अन्य मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: भारी बारिश और ठंड में भी नहीं डिगी आस्था, शक्तिपीठों सहित अन्य मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला/श्री नयनादेवी/धर्मशाला
Published by: Krishan Singh
Updated Mon, 16 Oct 2023 06:50 PM IST
विज्ञापन

कालीबाडी मंदिर में लगा श्रद्धालुओं का तांता
- फोटो : संवाद
शारदीय नवरात्री के दूसरे दिन भी शिमला के कालीबाडी मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भारी बारिश और ठंड के बीच भी श्रद्धालुओं की आस्था में कमी नहीं आई। सुबह से ही बारिश और तेज सर्द हवाओं से मौसम ठंडा बना हुआ है। इस दौरान भी श्रद्धालु मंदिर में ब्रह्मचारिणीमां की पूजा करने के लिए पहुंचे। मंदिर के पुजारी मुक्ति चक्रवर्ती ने बताया कि मंदिर के कपाट सुबह 6:00 बजे से खोल दिए गए थे। वहीं 7:00 बजे के बाद मंदिर में श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे।
विज्ञापन

Trending Videos
नयनादेवी में 15,000, कांगड़ा की शक्तिपीठों में 18,500 श्रद्धालुओं ने नवााया शीश
शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन जिला कांगड़ा के तीनों शक्तिपीठों ज्वालामुखी, बज्रेश्वरी और चामुंडा मंदिर में खराब मौसम होने के कारण करीब 18,500 श्रद्धालुओं ने ही हाजिरी लगाई। सुबह से ही बारिश और तूफान के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ। वहीं बिलासपुर स्थित श्री नयनादेवी मंदिर में 15,000 श्रद्धालुओं ने माथा टेका। सोमवार को ज्वालामुखी मंदिर में 8,000, बज्रेश्वरी मंदिर में 5,000 और नंदिकेश्वर धाम चामुंडा मंदिर में करीब 4,500 भक्तों ने शीश नवाया और मां का आशीर्वाद लिया। पहले नवरात्र पर ज्वालाखी मंदिर में भक्तों ने 9,05,544 रुपये, 9 ग्राम सोना, 430 ग्राम चांदी और 16 पाउंड मां के चरणों में अर्पित किए। वहीं, नयनादेवी में रविवार को 18,61,709 नकद, 19 ग्राम सोना और 2.8 किलो चांदी के अलावा 34 डाॅलर भक्तों ने चढ़ाए।
विज्ञापन
विज्ञापन