हिमाचल: आईएसबीटी-चमियाना टेंपो ट्रैवलर का किराया घटाया, अब 57 रुपये ही लगेंगे
एचआरटीसी ने यह किराया घटाकर एक तरफ का प्रति व्यक्ति 57 रुपये तय कर दिया है। लोगों का कहना है कि टेंपो ट्रैवलर में एक मरीज और उसके साथ अगर एक तीमारदार है तो एक तरफ का किराया ही 240 रुपये लग रहा था।
विस्तार
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना के लिए शुरू की गई परिवहन निगम की टेंपो ट्रैवलर सेवा का किराया 120 रुपये तय करने का विरोध शुरू हो गया है। इसके बाद देर शाम गुरुवार को एचआरटीसी ने यह किराया घटाकर एक तरफ का प्रति व्यक्ति 57 रुपये तय कर दिया है। लोगों का कहना है कि टेंपो ट्रैवलर में एक मरीज और उसके साथ अगर एक तीमारदार है तो एक तरफ का किराया ही 240 रुपये लग रहा था। अब किराया कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। लोगों ने मांग की है कि साधारण बस मुहैया करवाई जाए। निगम को अगर टेंपो ट्रैवलर महंगा पड़ रहा है तो इस रूट पर छोटी इलेक्ट्रिक बसें भी चलाई जा सकती हैं। बसें चलने से लोग महज तीस से चालीस रुपये में चमियाना अस्पताल पहुंच जाएंगे।
वहीं दूसरी तरफ टेंपो ट्रैवलर सेवा को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है लेकिन किराया 120 रुपये तय करना अखर रहा था। टैक्सी सेवा शुरू होने से न केवल अस्पताल जाने वाले मरीजों को सुविधा मिली है, बल्कि रोज अस्पताल में सुबह से शाम तक शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को भी राहत मिली है। चमियाना फैकल्टी एसोसिएशन के महासचिव डॉ. यशवंत वर्मा ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक निपुन जिंदल का टेंपो ट्रैवलर चलाने पर आभार जताया है। साथ ही उनसे ट्रैवलर के लिए निर्धारित की गई किराये की दरों को आधा करने की मांग की है।
उन्होंने मैहली से चमियाना का किराया 30 रुपये तय करने की मांग की है। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अंकुर वर्मा ने बताया कि लोगों की मांग पर किराया कम कर दिया है। अब आईएसबीटी से चमियाना तक का किराया 57 रुपये लगेगा। गौरतलब है कि पहले लोअर हिमाचल से आने वाले यात्रियों को पहले आईएसबीटी से पुराना बस अड्डा जाना पड़ता था। इसके बाद संजौली या ढली और फिर भट्ठाकुफर होते हुए चमियाना पहुंचना पड़ता है। इसके लिए मरीजों को कई बसें बदलनी पड़ती थीं। अब आईसीएसबीटी से टेंपो ट्रैवलर सीधे खलीनी-बीसीएस और पंथाघाटी होते हुए चमियाना अस्पताल जा रहे हैं। इससे मरीजों को बार-बार बसें बदलने के झंझट से राहत मिल गई है।
मरीजों को मिल रहा लाभ किराया घटना जरूरी था: डॉ. यशवंत वर्मा
एसोसिएशन के महासचिव डॉ. यशवंत वर्मा ने कहा कि निगम की इस टैक्सी सेवा का आने वाले समय में रोज आने वाले सैकड़ों मरीजों और उनके तीमारदारों को लाभ मिलेगा उनका अस्पताल तक का सफर सुगम हो जाएगा। लोगों को अब बार-बार बसें बदलने की जरूरत नहीं है। प्राइवेट टैक्सी में सफर करने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा। मरीजों के साथ ही अधिकतर अनुबंध आधार पर कार्य करने वाले कर्मचारी भी अस्पताल आते हैं। इसलिए न्यूनतम किराया तय किया जाए। उन्होंने कहा कि मरीजों को इस सेवा का लाभ मिल रहा लेकिन किराया घटना भी जरूरी थी। अब मरीजों को किराया घटने से राहत मिली है।
सस्ते किराये पर दें परिवहन सेवा : ठाकुर
चमियाना अस्पताल के लिए मरीजों और कर्मचारियों की सुविधा के लिए टेंपो ट्रैवलर सेवा का ट्रायल किए जाने का शिमला नागरिक सभा ने स्वागत किया है। सभा के अध्यक्ष जगमोहन ठाकुर ने कहा कि चमियाना अस्पताल के कर्मचारियों के लिए इस रूट पर पहले ही अस्पताल की ओर से बड़ी निजी बस चलती हैं। इससे साफ है कि रूट पर निगम की बस भी चल सकती है। स्थानीय प्रशासन और परिवहन निगम इस रूट पर निगम की बस चलाएं। इससे मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों को सस्ती दरों पर परिवहन सेवा मिलेगी।- जगमोहन ठाकुर
अस्पताल जाते हैं मजबूर लोग, कम हो किराया : कश्यप
नागरिक सभा के अध्यक्ष विवेक कश्यप ने कहा कि अस्पताल मजबूर लोग ही जाते हैं। टेंपो ट्रैवलर में कम सवारी आती है, जिसमें भीड़ होने पर खड़े होकर सफर करना मुश्किल होता है। इसलिए इस रूट या तो बस चलाई जाए या फिर टेंपो ट्रेवलर के किराये की दरें न्यूनतम तय की जाएं। इससे आम लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा।-विवेक कश्यप