Himachal Weather: माैसम ने बदली करवट, लाहाैल सहित ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू, इतने दिन बरसेंगे बादल
प्रदेश के कई भागों में माैसम ने करवट बदली है। रोहतांग सहित लाहाैल की ऊंची चोटियों पर शुक्रवार शाम से हल्की बर्फबारी शुरू हुई।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में माैसम ने करवट बदली है। रोहतांग सहित लाहाैल की ऊंची चोटियों पर शुक्रवार शाम से हल्की बर्फबारी शुरू हुई। लाहौल की उदयपुर घाटी बर्फ से सफेद हो गई है। वहीं शिमला व आसपास भागों में बादल छाए हुए हैं। वहीं बरठीं, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और ऊना में शीतलहर दर्ज की गई है। माैसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में आने वाले दिनों में अच्छी बारिश-बर्फबारी होने की उम्मीद है।
इतने दिन बरसेंगे बादल
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 से 19 और 21 जनवरी को मध्य और ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। जबकि 20 व 22 जनवरी को राज्य में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। 19 जनवरी को राज्य में एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से 20 व 22 जनवरी को मैदानी भागों में अच्छी बारिश, जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.5, सुंदरनगर 1.6, भुंतर 1.0, कल्पा 0.6, धर्मशाला 5.2, ऊना 2.8, नाहन 6.0, पालमपुर 4.0, सोलन 0.1, मनाली 2.6, कांगड़ा 4.4, मंडी 2.3, बिलासपुर 4.0, हमीरपुर 2.1, जुब्बड़हट्टी 6.8, कुफरी 8.5, कुकुमसेरी -3.8, नारकंडा 5.0, रिकांगपिओ 2.8, सेऊबाग 0.4, बरठीं 1.1, चाैपाल 10.3, पांवटा साहिब 8.0, सराहन 8.5, ताबो -5.2, नेरी 8.6 व बजाैरा में 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
तापमान में आएगा ये बदलाव
अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है, उसके बाद 2-3 दिनों में इसमें धीरे-धीरे लगभग 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। इसी तरह अगले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसार हैं, उसके बाद 3-4 दिनों में धीरे-धीरे 3-5 डिग्री सेल्सियस गिरने की संभावना है।