{"_id":"69734da07ab30c163b0d1fa8","slug":"himachal-news-himachal-police-personnel-get-exemption-from-him-bus-card-they-will-no-longer-need-to-get-one-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal News: हिमाचल पुलिस के जवानों को हिम बस कार्ड से मिली छूट, अब नहीं पड़ेगा बनवाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal News: हिमाचल पुलिस के जवानों को हिम बस कार्ड से मिली छूट, अब नहीं पड़ेगा बनवाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला नेटवर्क, शिमला
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 23 Jan 2026 04:00 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों को अब एचआरटीसी में सफर करने के लिए हिम बस कार्ड नहीं बनवाना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर...
हिम बस कार्ड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस के जवानों के लिए अब एचआरटीसी बसों में सफर के लिए हिम बस कार्ड बनवाना अब अनिवार्य नहीं होगा। इस फैसले का उद्देश्य पुलिसकर्मियों की यात्रा को आसान बनाना और उन पर पड़ने वाले अतिरिक्त आर्थिक बोझ को कम करना है।
Trending Videos
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक के पुलिसकर्मी पहले से ही अपने वेतन से एक तय राशि एचआरटीसी को देते हैं। ऐसे में डिजिटल 'हिम बस कार्ड के लिए अलग से पैसे लेना सही नहीं। अब पुलिसकर्मी अपने विभागीय आईडी कार्ड (ID Card) और मैनुअल पास दिखाकर बस में सफर कर सकेंगे। इन्हें ही वैध माना जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस को ड्यूटी और जांच के सिलसिले में राज्य में काफी घूमना पड़ता है। डिजिटल वेरिफिकेशन की वजह से उनके काम में देरी न हो, इसलिए यह छूट दी गई है। इस फैसले से हिमाचल के हजारों पुलिस जवानों को बड़ी राहत मिलेगी और वह बिना किसी अतिरिक्त खर्चे या कागजी कार्रवाई के अपनी ड्यूटी कर सकेंगे।