{"_id":"658e78fefd17f1a6d40a9ec3","slug":"himachal-news-pathankot-joginder-nagar-train-started-after-five-months-2023-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Himachal: पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर रोमांच का सफर शुरू, 5 माह बाद दौड़ीं ट्रेनें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Himachal: पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर रोमांच का सफर शुरू, 5 माह बाद दौड़ीं ट्रेनें
संवाद न्यूज एजेंसी, जोगिंद्रनगर (मंडी)
Published by: अरविन्द ठाकुर
Updated Fri, 29 Dec 2023 02:04 PM IST
विज्ञापन
सार
पपरोला से जोगिंद्रनगर के लिए सुबह आठ बजे दौड़ी रेलगाड़ी जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर 9:25 बजे पहुंची। यहां से 10:30 बजे रेलगाड़ी वापस पपरोला रेलवे स्टेशन की ओर लौट आई।

पांच माह बाद जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची रेलगाड़ी।
- फोटो : संवाद

Trending Videos
विस्तार
पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर जोगिंद्रनगर से कांगड़ा तक रोमांच का सफर शुरू हो गया है। करीब पांच माह बाद जोगिंद्रनगर से बैजनाथ, पपरोला और कांगड़ा तक चार रेलगाड़ियों ने पहले दिन रफ्तार पकड़ी। यात्रियों की संख्या हालांकि कम रही। जोगिंद्रनगर से पहले दिन दस यात्रियों ने सफर किया।
विज्ञापन
Trending Videos
मुनीष, रिया, माया, रितिका ने बताया कि करीब पांच माह बाद उन्हें सुविधा का लाभ मिला है। वीरवार को पपरोला से जोगिंद्रनगर के लिए सुबह आठ बजे दौड़ी रेलगाड़ी जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर 9:25 बजे पहुंची। यहां से 10:30 बजे रेलगाड़ी वापस पपरोला रेलवे स्टेशन की ओर लौट आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोपहर एक बजे पर फिर बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी जोगिंद्रनगर के लिए रवाना हुई। दोपहर 2:35 बजे जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद फिर 3:30 बजे बैजनाथ पपरोला की और लौटी। उधर, जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र रावत ने बताया कि वीरवार को बैजनाथ पपरोला से भी कांगड़ा की और दो रेलगाड़ियों ने अप-डाउन किया।