हिमाचल: 250 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की माैत, यहां हुआ हादसा
कुल्लू जिले के सैंज के शरण गांव के पास एक कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी के शरण गांव के पास एक अनियंत्रित होकर एक कार करीब 250 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में पंचायत सुचैहण के करटाह और मातला गांव के युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा मंगलवार देर रात को पेश आया। कार में सवार होकर दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम पसर गया है। जानकारी के अनुसार तेजा सिंह 38, पुत्र दोत राम, निवासी गांव मातला, डाकघर रोपा, तहसील सैंज, जिला कुल्लू और राजकुमार 25, पुत्र झाबे राम, निवासी गांव करटाह, डाकघर रोपा, तहसील सैंज, जिला कुल्लू ठेकेदारी का काम पूरा करने के बाद शाम को मारुति कार से घर लौट रहे थे।
इस बीच शरण के समीप कैंची मोड़ पर कार अनियंत्रित होने के बाद कार खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पर सड़क की हालत बेहद खराब बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल में भेजे। दूसरी ओर, सैंज के दो युवकों के शरण के समीप हुए सड़क हादसे का शिकार होने से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान ने कहा कि बंजार अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
सैंज हादसे में छीन लिए दो घरों के चिराग
सैंज घाटी की शांत वादियों में मंगलवार की रात एक ऐसा सन्नाटा छोड़ गई जिसने दो गांवों के आंगनों से हंसी-खुशी छीन ली। करटाह गांव के झाबे राम का जवान बेटा राजकुमार और मातला गांव का एक अन्य युवक सड़क हादसे में जिंदगी की जंग हार गए। जिस बेटे को देखकर मां-बाप ने बुढ़ापे की लाठी समझी थी, वही बेटा असमय काल का ग्रास बन गया। राजकुमार के छोटे बेटे की मासूम आंखों में अब सवाल हैं कि पापा कहां गए। पत्नी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गांव के लोगों की आंखें नम हैं। यह हादसा न केवल दो परिवारों को तोड़ गया, बल्कि पूरी पंचायत को गहरे शोक में डुबो गया। पंचायत सुचैहण के करटाह गांव में झाबे राम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है।
शरण के समीप हुए हादसे ने बुढ़ापे का सहारा छीन लिया है। बेटा कमाई करने जाता था। रोजाना की तरह घर से निकला था। मां-बाप को क्या पता था कि वह वापस नहीं आएगा। जब झाबे राम को हादसे के बारे में पता तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मां और बाप संभल नहीं पा रहे हैं। मृतक राजकुमार की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक का मासूम बेटा भी है। इसे पापा की कमी ताउम्र खलेगी। जवान बेटे की मौत के बाद ग्रामीण और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधाने आ रहे हैं। परिजनों को रोता-बिलखता देखकर उनकी आंखों में आंसू छलक रहे हैं। सुचैहण पंचायत के मातला गांव के एक अन्य युवक भी हादसे में मौत हुई है। उसका परिवार भी सदमे में हैै। मंगलवार की रात दो परिवारों को गहरे जख्म दे गई है। पंचायत सुचैहण की प्रधान सीतावती ठाकुर ने कहा कि हादसे में पंचायत के दो युवकों की मौत हुई है।