सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   himachal vidhan sabha two missing in glacier near bharmour mla asha kumari

हिमाचल विधानसभा में ‘अमर उजाला’ की गूंज

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला Updated Fri, 11 Mar 2016 08:47 AM IST
विज्ञापन
सार

  • आशा कुमारी ने उठाया चंबा में लापता युवकों का मामला  
  • सीएम बोले, सेना की मदद ले रही सरकार, तलाश जारी 
  • गुलमर्ग से भी बुलाया बचाव दल 

himachal vidhan sabha two missing in glacier near bharmour mla asha kumari
डलहौजी से कांग्रेस विधायक आशा कुमारी। - फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में वीरवार को ‘अमर उजाला’ की खूब गूंज सुनाई दी। डलहौजी से कांग्रेस की विधायक आशा कुमारी ने चंबा में ग्लेशियर की चपेट में आने से लापता हुए युवकों की तलाश करने का मामला उठाते हुए इस बारे में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया। जवाब में सीएम वीरभद्र सिंह ने कहा कि इस बारे में राज्य सरकार सेना की मदद ले रही है। हाई अल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग से भी बचाव दल को बुलाया गया है। 

loader
Trending Videos


आशा कुमारी ने सदन में कहा कि नौ मार्च, 2016 के ‘अमर उजाला’ के अंक में ‘मणिमहेश में ग्लेशियर की चपेट में आए पांच युवक, दो लापता’ खबर के माध्यम से वह मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि डाकघर घनेड़ गांव लथराड़ के ओमप्रकाश पुत्र माधोराम ने तीसा निवासी अपने दो साथियों नूतन लाल और बनीखेत निवासी अमित महाजन सहित रात को 10:30 बजे पुलिस थाना भरमौर में सूचना दी कि वे छह मार्च 2016 को अपने दोस्त बनीखेत निवासी सतीश गुप्ता और भटियात निवासी रमेश कुमार और विवेक के साथ चौरासी मंदिर गए थे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वे मणिमहेश जाना चाहते थे, इसलिए वे चौरासी मंदिर के बाद उसी दिन हड़सर चले गए। सात मार्च को लगभग पांच बजे वे सभी मणिमहेश के लिए रवाना हुए। सुबह 11:45 बजे वे सुंदरासी पहुंचे। इस पर अमित महाजन ने थकावट के कारण चलने में असमर्थता व्यक्त की। अमित सुंदरासी में ही रुक गए। बाकी चार लोग नूतन, विकास, विवेक और ओमप्रकाश गौरीकुंड की तरफ चले गए। गौरीकुंड से आधा किलोमीटर पीछे से विकास और विवेक ने अपने गंतव्य स्थान मणिमहेश पहुंचने के लिए बर्फ से रास्ता बनाना शुरू कर दिया। 

इसके बाद करीब ढाई से तीन बजे के बीच विकास गुप्ता और विवेक ग्लेशियर से बर्फ गिरने से उसके नीचे दब गए। नूतन और ओमप्रकाश ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, मगर वे उन्हें नहीं खोज सके। उसके बाद नूतन और ओमप्रकाश वापस आ गए। वे अमित महाजन के साथ रात को करीब साढ़े नौ बजे हड़सर पहुंचे। 

जैसे ही ये सूचना पुलिस को मिली तो आठ मार्च को सुबह थाना प्रभारी भरमौर की अध्यक्षता में एक बचाव दल गौतम ठाकुर के नेतृत्व में एक पर्वतारोही दल घटनास्थल के लिए रवाना हुआ। इस दल ने मौके पर पहुंचते ही उन्हें खोजने का प्रयास किया। सेना ने भी हेलीकॉप्टर के माध्यम से घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण किया है। 

हाई अल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग से भी एक आठ सदस्यीय विशेष बचाव दल 10 मार्च 2016 को लापता लोगों को ढूंढने के लिए घटनास्थल पर विशेष हेलीकॉप्टर और उपयोगी उपकरणों सहित पहुंच रहा है। गुम हुए व्यक्तियों को ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed