{"_id":"6627bff892c661dc070a0ec2","slug":"himachal-weather-snowfall-in-rohtang-drizzle-in-shimla-yellow-alert-till-28th-april-2024-04-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिमाचल का मौसम: रोहतांग में बर्फबारी, शिमला में हुई बूंदाबांदी; 28 अप्रैल तक येलो अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिमाचल का मौसम: रोहतांग में बर्फबारी, शिमला में हुई बूंदाबांदी; 28 अप्रैल तक येलो अलर्ट
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Tue, 23 Apr 2024 07:37 PM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को रोहतांग सहित सूबे की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। शिमला में बूंदाबांदी के बाद धूप खिली। इसके साथ ही कुल्लू में अंधड़ चला। प्रदेश में 28 अप्रैल तक बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

हिमाचल में बारिश के आसार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम के कई रंग देखने को मिले। रोहतांग सहित सूबे की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई। कुल्लू में अंधड़ चला। शिमला में बूंदाबांदी के बाद धूप खिली। सोमवार रात को बिजली गिरने से रामपुर में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। बुधवार को प्रदेश में मौसम मिलाजुला बना रहने के आसार हैं। गुरुवार को पूरे प्रदेश में धूप खिली रहने का पूर्वानुमान है। 26 अप्रैल से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 28 तारीख तक बारिश, बर्फबारी और अंधड़ का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

Trending Videos
सोमवार रात और मंगलवार दोपहर बाद कुल्लू और लाहौल घाटी में मौसम के करवट बदलने से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। दोपहर बाद बारिश के साथ अंधड़ चलने से कुल्लू में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रामपुर उपमंडल की डंसा पंचायत के शांदल गांव में सोमवार रात को बिजली गिरने से एक मकान और सड़क पर खड़े दो वाहनों को नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली एक कायल के पेड़ को चीरती हुई सड़क पर खड़ी गाड़ियों और मकान की छत पर आ गिरी। बिजली गिरने से एक वाहन के शीशे टूट गए, जबकि दूसरे वाहन को आंशिक नुकसान पहुंचा है। राजधानी शिमला में दिनभर हल्के बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में बूंदाबांदी हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में)
ऊना 35.2
धौलाकुआं 31.7
बिलासपुर 31.7
कांगड़ा 30.0
बरठीं 29.9
मंडी 29.7
नाहन 29.3
चंबा 27.5
सोलन 27.0
धर्मशाला 26.8
हमीरपुर 26.2
मनाली 22.0
शिमला 21.0
केलांग 11.5