HPU Shimla: एचपीयू ने घोषित किए एमएससी के विभिन्न पाठ्यक्रमों के परिणाम, 99.27 विद्यार्थी हुए पास
प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने जून 2025 में आयोजित विभिन्न स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने जून 2025 में आयोजित विभिन्न स्नातकोत्तर और स्नातक स्तर की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर श्याम लाल कौशल ने बताया कि सभी विद्यार्थी अपने परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपनी लॉगइन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं। जारी परिणामों के अनुसार एमएससी (गणित) में इस बार सर्वाधिक 99.27 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो विश्वविद्यालय के हालिया वर्षों में उत्कृष्ट परिणामों में से एक है।
वहीं तृतीय सेमेस्टर रेगुलर बैच सीबीसीएस के परिणाम में 91.43 प्रतिशत विद्यार्थी सफल घोषित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त एमएससी गणित तृतीय सेमेस्टर रेगुलर बैच नॉन-सीबीसीएस के अंतर्गत 67.74 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। विश्वविद्यालय ने एमएससी माइक्रोबायोलॉजी चतुर्थ सेमेस्टर रेगुलर बैच फ्रेश सीबीसीएस के परिणाम भी जारी किए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार घोषित किए गए उत्तीर्ण प्रतिशत में वे विद्यार्थी भी शामिल हैं, जिन्होंने कंपार्टमेंट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर श्याम लाल कौशल ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से परीक्षा परिणाम घोषित करना है, ताकि विद्यार्थियों को आगे की प्रक्रिया जैसे दाखिला, पुनर्मूल्यांकन या अन्य औपचारिकताओं में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अपने परिणाम शीघ्रता से जांच लें और आगे की आवश्यक कार्यवाही के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का पालन करें। विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि परिणाम संबंधित किसी भी विसंगति की स्थिति में विद्यार्थी निर्धारित समयावधि के भीतर परीक्षा शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
बीएड द्वितीय वर्ष की फाइनल प्रैक्टिस टीचिंग की तिथियां घोषित
प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीएड द्वितीय वर्ष के सत्र सितंबर 2023 प्रवेश के विद्यार्थियों के लिए अंतिम प्रैक्टिस टीचिंग परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार यह परीक्षा 28 अक्तूबर से 3 नवंबर तक विभिन्न पीसीपी केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार एमएलएसएम पीसीपी सेंटर सुंदरनगर, मंडी के विद्यार्थियों की फाइनल प्रैक्टिस टीचिंग 28 से 31 अक्तूबर तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुंदरनगर में होगी। इस केंद्र के समूह समन्वयक प्रो. कुलदीप सिंह कटोच होंगे, जबकि आंतरिक परीक्षक के रूप में डॉ. रितिका शर्मा को नियुक्त किया है। सीडीओई शिमला पीसीपी सेंटर-1 के लिए परीक्षा 28 से 31 अक्तूबर तक मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर शिमला में होगी। इस केंद्र के समूह समन्वयक प्रो. सुरेंद्र कुमार शर्मा और आंतरिक परीक्षक डॉ. शशि कांत शर्मा को नियुक्त किया है।
सीडीओई शिमला पीसीपी सेंटर-2 के छात्रों की फाइनल टीचिंग प्रैक्टिस 30 से 31 अक्तूबर व 1 और 3 नवंबर को होगी। यह परीक्षा भी सीनियर मॉडल सेकेंडरी स्कूल शिमला में ही होगी। इस केंद्र की जिम्मेदारी डॉ. मोनिका सूद के पास रहेगी और आंतरिक परीक्षक के रूप में डॉ. रुचि वर्मा कार्य करेंगी। इसके अलावा एचपीयू क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला के विद्यार्थियों की परीक्षा 28 से 31 अक्तूबर तक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धर्मशाला में होगी। इस केंद्र के समन्वयक डॉ. राजेश कुमार शर्मा तथा आंतरिक परीक्षक डॉ. प्रदीप सिंह देहल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने संबंधित सेक्शन ऑफिसर को निर्देश दिए हैं कि यह सूचना सभी छात्रों, परीक्षकों और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को समय पर पहुंचाई जाए, ताकि परीक्षा का संचालन सुचारु रूप से हो सके। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि आंतरिक और बाह्य परीक्षकों को यात्रा भत्ता विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार प्रदान किया जाएगा। संबंधित समन्वयकों को अग्रिम राशि की मांग समय पर प्रस्तुत करने को कहा गया है, ताकि आवश्यक व्यवस्थाओं में कोई बाधा न आए।