{"_id":"69390af79c663f868100e96d","slug":"keylong-cave-like-ice-cafe-in-lingti-becomes-a-tourist-attraction-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"केलांग: लिंगटी में गुफानुमा आइस कैफे बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, देखें वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
केलांग: लिंगटी में गुफानुमा आइस कैफे बना पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र, देखें वीडियो
संवाद न्यूज एजेंसी, केलांग(लाहाैल-स्पीति)
Published by: Krishan Singh
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:25 AM IST
सार
स्पीति के लिंगटी में इन दिनों पूरी तरह बर्फ से बना एक गुफानुमा आइस कैफे लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
विज्ञापन
लिंगटी में गुफानुमा आइस कैफे
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
स्पीति घाटी में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। न्यूनतम तापमान माइनस 10 डिग्री तक पहुंचने से घाटी के नदी-नाले और झरने ठोस बर्फ में बदल गए हैं। लेकिन यही ठोस बर्फ में तब्दील पानी अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। स्पीति के लिंगटी में इन दिनों पूरी तरह बर्फ से बना एक गुफानुमा आइस कैफे लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
Trending Videos
बर्फ की मोटी परतों से तैयार यह कैफे मानो किसी आइसलैंड की कला का नमूना हो। गुफा जैसी आकृति लिए यह कैफे पूरी तरह बर्फ से निर्मित है, जिसमें अंदर बैठकर चाय-कॉफी का लुत्फ उठाना अपने आप में रोमांचक अनुभव है। इसी वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं और यादगार तस्वीरें अपने मोबाइल व कैमरे में कैद कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन