सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Manali Leh road closed for traffic due to heavy landslide

हिमाचल प्रदेश: भारी भूस्खलन होने से मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद, बादल फटने से सड़क पर आया मलबा

अमर उजाला नेटवर्क, मनाली/ऊना Published by: विजय पुंडीर Updated Thu, 03 Jul 2025 09:46 AM IST
विज्ञापन
सार

बादल फटने से हुई भारी बारिश के कारण स्नो गैलरी के समीप बहने वाला नाला उफान पर आ गया। जिससे भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया है।

Manali Leh road closed for traffic due to heavy landslide
मनाली-लेह मार्ग पर आया मलबा - फोटो : संवाद
loader

विस्तार
Follow Us

सोलंगनाला से कुछ दूर पहली स्नो गैलरी के पास भारी भूस्खलन होने से मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया। बादल फटने से हुई भारी बारिश के कारण स्नो गैलरी के समीप बहने वाला नाला उफान पर आ गया। इससे भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि सीमा सड़क संगठन को यातायात बहाल करने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन
Trending Videos

विज्ञापन
विज्ञापन

डरोह गांव के पास सड़क पर गिरा चीड़ का पेड़
बड़सर से भ्यांबी मार्ग पर डरोह गांव के समीप एक चीड़ का विशाल पेड़ सड़क पर गिरने से यातायात बाधित हो गया। इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस भी मार्ग में फंसी रही। बस के चालक देसराज और परिचालक रवि ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कट्टर (आरी) मंगवाकर पेड़ को हटवाने की व्यवस्था की। दोनों कर्मचारियों की तत्परता और सूझबूझ के चलते मार्ग को शीघ्र ही साफ किया गया और यातायात बहाल हो पाया। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्य में सहयोग दिया। स्थानीय जनता ने चालक देसराज और परिचालक रवि की जिम्मेदारीपूर्ण पहल की सराहना की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते यह कदम न उठाया गया होता, तो लंबा जाम लग सकता था और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता।

 टक्का स्कूल में घुसा बारिश का पानी
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले टक्का स्कूल में  भारी बारिश के चलते पानी भर गया। बताया जा रहा है कि यह पानी झम्बर और कुरियाला क्षेत्र से बहकर स्कूल परिसर तक पहुंचता है, जिससे स्कूल के प्रांगण और आसपास का इलाका जलमग्न हो गया। स्थानीय लोगों और स्कूल स्टाफ का कहना है कि बरसात के मौसम में यह समस्या हर बार सामने आती है, लेकिन इस बार पानी स्कूल भवन तक घुस गया, जिससे विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।  फिसलन भरी जमीन पर बच्चों का चलना जोखिम भरा हो गया है। अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द ही जल निकासी की उचित व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में स्कूल के बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर कोई असर न पड़े। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होता, तब तक बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए अस्थायी उपाय किए जाएं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed