{"_id":"68c58bf2ecd820fb240e01dd","slug":"mashobras-talai-sair-fair-on-16th-shimla-news-c-19-sml1002-601393-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: मशोबरा का तलाई \nसायर मेला 16 को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: मशोबरा का तलाई सायर मेला 16 को
विज्ञापन

विज्ञापन
कबड्डी और रस्साकशी स्पर्धा होगी
स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए देना होगा शुल्क
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। मशोबरा का तलाई सायर मेला 16 सितंबर को मनाया जाएगा। मेला कमेटी की ओर से सांस्कृतिक परंपराओं का अद्भुत संगम इस बार देखने को मिलेगा। कमेटी की ओर से कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। मेला कमेटी सायर (तलाई) के सचिव मोहन सिंह ने यह जानकारी दी।
सायर मेले को लेकर कमेटी ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। 15 सितंबर को पंचायत स्तरीय कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिता होगी। कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीम को 1000 रुपये और रस्साकशी टीम को 600 रुपये प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा। यह शुल्क 15 सितंबर सुबह 10 बजे तक कमेटी के पास जमा होगा। सुबह ग्यारह बजे से प्रतियोगिता शुरु हो जाएगी। कबड्डी विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। रस्साकशी में पहला पुरस्कार 5100 और दूसरा पुरस्कार 3100 रुपये दिया जाएगा। मेला कमेटी के सचिव मोहन सिंह ने बताया कि लोगों के लिए यह मेला केवल एक उत्सव नहीं बल्कि आपसी मेलजोल, खेल, संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। खेल प्रतियोगिता मौसम पर निर्भर रहेंगी लेकिन 16 सितंबर को सायर मेला हर हाल में मनाया जाएगा।

Trending Videos
स्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए देना होगा शुल्क
संवाद न्यूज एजेंसी
शिमला। मशोबरा का तलाई सायर मेला 16 सितंबर को मनाया जाएगा। मेला कमेटी की ओर से सांस्कृतिक परंपराओं का अद्भुत संगम इस बार देखने को मिलेगा। कमेटी की ओर से कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिता करवाई जाएगी। मेला कमेटी सायर (तलाई) के सचिव मोहन सिंह ने यह जानकारी दी।
सायर मेले को लेकर कमेटी ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। 15 सितंबर को पंचायत स्तरीय कबड्डी और रस्साकशी प्रतियोगिता होगी। कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीम को 1000 रुपये और रस्साकशी टीम को 600 रुपये प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा। यह शुल्क 15 सितंबर सुबह 10 बजे तक कमेटी के पास जमा होगा। सुबह ग्यारह बजे से प्रतियोगिता शुरु हो जाएगी। कबड्डी विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। रस्साकशी में पहला पुरस्कार 5100 और दूसरा पुरस्कार 3100 रुपये दिया जाएगा। मेला कमेटी के सचिव मोहन सिंह ने बताया कि लोगों के लिए यह मेला केवल एक उत्सव नहीं बल्कि आपसी मेलजोल, खेल, संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है। खेल प्रतियोगिता मौसम पर निर्भर रहेंगी लेकिन 16 सितंबर को सायर मेला हर हाल में मनाया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन