सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mother and son fall in Beas river after slipping in Manali himachal, death due to drowning

मनाली: सेल्फी लेते उफनती ब्यास में गिरने से मां-बेटे की मौत, बचाने के लिए नदी में कूदा होटल कर्मी घायल

अमर उजाला नेटवर्क, मनाली (कुल्लू) Published by: Krishan Singh Updated Tue, 21 Sep 2021 07:23 PM IST
विज्ञापन
सार

मां और बेटा मंगलवार होटल के पास ही ब्यास नदी के किनारे सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान बच्चे का पांव फिसल गया और वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए मां ने ब्यास में छलांग लगा दी। दोनों को नदी में बहता देख पास खड़ा होटल कर्मी भी ब्यास में कूद गया। लेकिन उसकी यह कोशिश काम नहीं आ सकी। 

Mother and son fall in Beas river after slipping in Manali himachal, death due to drowning
ब्यास नदी में डूबने से मां-बेटे की मौत(सांकेतिक) - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में एक निजी होटल एलुर ग्रैंड के पास दिल्ली की पर्यटक महिला और उसके 12 साल के बेटे की सेल्फी लेते समय उफनती ब्यास नदी में गिरने से मौत हो गई। मां और बेटा मंगलवार होटल के पास ही ब्यास नदी के किनारे सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान बच्चे का पांव फिसल गया और वह नदी में गिर गया। उसे बचाने के लिए मां ने ब्यास में छलांग लगा दी। दोनों को नदी में बहता देख पास खड़ा होटल कर्मी भी ब्यास में कूद गया। लेकिन उसकी यह कोशिश काम नहीं आ सकी। नदी में छलांग लगाने वाले कर्मचारी को भी चोटें आई हैं। जबकि ब्यास नदी में डूबने वाले मां और बेटे के शव घटनास्थल से करीब चार किलोमीटर दूर जाकर बरामद हुए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने कहा कि मृतक महिला की पहचान प्रीति भसीन(37) पत्नी पुलकित भसीन, निवासी जी-72-73, बोरीवाला बाग, हरनगर, साउथ दिल्ली, रेहान पुत्र पुलकित भसीन के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। गौर रहे कि इससे पहले भी मनाली, पार्वती घाटी में पर्यटकों के साथ इस तरह के हादसे हो चुके हैं। बरसात को देखते हुए प्रशासन और पुलिस ने भी पर्यटकों से नदी-नालों से दूर रहने को कहा है। लेकिन पर्यटकों की थोड़ी सी मस्ती उनकी जान पर भारी पड़ रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed