{"_id":"69468c341799043247084768","slug":"peeran-schools-meritorious-student-diya-was-chosen-as-the-best-student-shimla-news-c-19-sml1002-650243-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: पीरन स्कूल के मेधावी नवाजे \nदीया चुुनी गईं सर्वश्रेष्ठ छात्रा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: पीरन स्कूल के मेधावी नवाजे दीया चुुनी गईं सर्वश्रेष्ठ छात्रा
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूल के वार्षिक समारोह पर मिला सम्मान
औषधि संयोजक हरिचंद शर्मा ने बांटे पुरस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी
जुन्गा (शिमला)। जुन्गा तहसील के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया। 12वीं कक्षा की छात्रा दीया कुमारी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के खिताब से नवाजा गया।
समारोह में पशुपालन विभाग के औषधि संयोजक हरिचंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य देविंदा चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की रिपोर्ट पेश की। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान की उपलब्धियों का आईना होता है। इसमें मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है। अन्य बच्चों को मेधावी बच्चों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसके बाद मुख्यातिथि ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मुख्यातिथि ने अगले शैक्षणिक सत्र के दौरान पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मुफ्त कॉपियां देने की भी घोषणा की। इस मौके पर पंचायत प्रधान किरण शर्मा, पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, अतर सिंह ठाकुर, कमलेश ठाकुर, मुख्याध्यापक हाई स्कूल धाली राकेश वर्मा, दौलत राम मेहता, केडी शर्मा, एसएमसी प्रधान नीरज ठाकुर, सेवानिवृत मुख्याध्यापक प्रकाश वर्मा, हंसराज वर्मा, रामगोपाल मेहता, रमेश ठाकुर, स्कूल अधीक्षक एसआर शर्मा, शिक्षक सुनील पराशर, कल्पना, कृष्णा चंदेल, पूजा सारटा, दिनेश कुमार, शीला शर्मा, बलविंद्र ठाकुर, शारदा देवी, निशा सहित अन्य साथ लगते स्कूलों के शिक्षक भी मौजूद रहे।
इन मेधावियों को किया सम्मानित
समारोह में सबसे पहले कक्षाओं के टॉपरों को सम्मानित किया गया। इसमें 12वीं कक्षा में राहुल ठाकुर, 11वीं में दीया कुमारी, 10वी में अंजलि, 9वीं में आरूषी, 8वीं में एंजल ठाकुर, 7वीं में अर्नव और छठी कक्षा से देविशी शर्मा को सम्मानित किया गया। खेल गतिविधियों में अंडर-19 में छात्र वर्ग में मनीष नेगी और छात्रा वर्ग में प्रिया को नवाजा गया। अंडर-14 के छात्रा वर्ग रिधिमा, पारूल, ईशा, आर्तिका और वंशिका और छात्र वर्ग में कृष, सूरज, तरूण, अर्नव तथा सुमित को सम्मानित किया गया। स्काउट एंड गाइड में एंजल ठाकुर, दीक्षित, सक्षम और प्रियंका को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
औषधि संयोजक हरिचंद शर्मा ने बांटे पुरस्कार
संवाद न्यूज एजेंसी
जुन्गा (शिमला)। जुन्गा तहसील के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया। 12वीं कक्षा की छात्रा दीया कुमारी को सर्वश्रेष्ठ छात्रा के खिताब से नवाजा गया।
समारोह में पशुपालन विभाग के औषधि संयोजक हरिचंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
स्कूल की कार्यकारी प्रधानाचार्य देविंदा चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की रिपोर्ट पेश की। समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान की उपलब्धियों का आईना होता है। इसमें मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है। अन्य बच्चों को मेधावी बच्चों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसके बाद मुख्यातिथि ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मुख्यातिथि ने अगले शैक्षणिक सत्र के दौरान पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मुफ्त कॉपियां देने की भी घोषणा की। इस मौके पर पंचायत प्रधान किरण शर्मा, पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, अतर सिंह ठाकुर, कमलेश ठाकुर, मुख्याध्यापक हाई स्कूल धाली राकेश वर्मा, दौलत राम मेहता, केडी शर्मा, एसएमसी प्रधान नीरज ठाकुर, सेवानिवृत मुख्याध्यापक प्रकाश वर्मा, हंसराज वर्मा, रामगोपाल मेहता, रमेश ठाकुर, स्कूल अधीक्षक एसआर शर्मा, शिक्षक सुनील पराशर, कल्पना, कृष्णा चंदेल, पूजा सारटा, दिनेश कुमार, शीला शर्मा, बलविंद्र ठाकुर, शारदा देवी, निशा सहित अन्य साथ लगते स्कूलों के शिक्षक भी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन मेधावियों को किया सम्मानित
समारोह में सबसे पहले कक्षाओं के टॉपरों को सम्मानित किया गया। इसमें 12वीं कक्षा में राहुल ठाकुर, 11वीं में दीया कुमारी, 10वी में अंजलि, 9वीं में आरूषी, 8वीं में एंजल ठाकुर, 7वीं में अर्नव और छठी कक्षा से देविशी शर्मा को सम्मानित किया गया। खेल गतिविधियों में अंडर-19 में छात्र वर्ग में मनीष नेगी और छात्रा वर्ग में प्रिया को नवाजा गया। अंडर-14 के छात्रा वर्ग रिधिमा, पारूल, ईशा, आर्तिका और वंशिका और छात्र वर्ग में कृष, सूरज, तरूण, अर्नव तथा सुमित को सम्मानित किया गया। स्काउट एंड गाइड में एंजल ठाकुर, दीक्षित, सक्षम और प्रियंका को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।