सिरमौर में बोले पीएम मोदी-अब कोई पंजा हिमाचल के खजाने पर डाका नहीं डाल सकेगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम हिमाचल को ऐसी सरकार देंगे, जिसके खजाने पर अब कोई पंजा न मार सके। कांग्रेस सरकार ने जनता के हक पर डाका डाला है। नेताओं ने अपनी तिजोरियां भरी हैं। क्या यह पैसा लोगों का नहीं था जो उनके डिब्बों में बंद हो गया है।
सिरमौर जिले के धौलाकुआं में आयोजित चुनावी रैली प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के साथ हिमाचल की धूमल सरकार का डबल इंजन जुड़ने से दिव्य और भव्य हिमाचल का निर्माण होगा।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि भ्रष्टाचार को नहीं मिटाया जा सकता। हमने इसे खत्म करने का बीड़ा उठाया है। नोटबंदी का सिर्फ चंद लोग विरोध कर रहे हैं। उनकी काली कमाई जो सामने आ गई।।
एक वर्ष में 57 हजार करोड़ रुपये की चोरी बंद की
आधार से सब्सिडी लिंक करने से एक साल में 57 हजार करोड़ रुपये की चोरी बंद की है। हमने टेक्नोलॉजी का उपयोग कर टैक्स चोरी को रोका है। जो मुफ्त में मलाई खा रहे थे वह क्या मोदी को माला पहनाएंगे? नोटबंदी से एक-एक नोट का पता चल गया है।
तीन लाख फर्जी कंपनियां सामने आई हैं। कई नाम तो ऐसे थे जिनकी तीन-तीन कंपनियां एक ही कमरे में चल रही थीं। लेकिन बैंक खाते सैकड़ों में थे। पीएम ने कहा कि नावार्ड ने देश को 142वें से 100वें नंबर पर घोषित किया है।
कांगड़ा में रैहन के बाद पीएम मोदी ने सिरमौर जिले के धौलाकुआं मैदान में डेवलेपमेंट कार्ड खेला। करीब 49 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने हर वर्ग को रिझाने की कोशिश की। आईआईएम से शुरू किए अपने भाषण में पीएम ने हिमाचल में पर्यटन, औद्योगिक, कृषि को आधार बनाकर विकास की नई नींव रखने का भरोसा दिलाया।
बच्चों की पढ़ाई, युवाओं की कमाई और बुजुर्गों की दवाई का जिक्र कर मोदी ने शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों की दुखती रग पर हाथ रखा। हिमाचल को वीरभूमि की संज्ञा देकर सैनिकों का सम्मान किया। मोदी ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो कांग्रेस के तमाम नेताओं पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला भी बोला।
धूमल की तारीफों के पुल बांधे
दो दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिरमौर से धूमल को मुख्यमंत्री को चेहरा घोषित किया था, इसी जिले की धरा पर धूमल की बतौर सीएम ब्रांडिंग करने से पीएम पीछे नहीं हटे। उन्होंने धूमल की तारीफों के पुल बांधे। कहा कि शांता की पहचान पानी वाले सीएम के रूप में हुई।
धूमल ने हिमाचल को पर्यटन के रूप में खींचा। शिक्षा के स्वर्णिम विकास के लिए भी धूमल सरकार जानी गई है। हिमाचल पूरे भारत का सबसे बढ़िया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकता है। सीएम वीरभद्र पर तंज कसते हुए पीएम ने लोगों से नारे लगवाए कि वीरभद्र की पहचान किस चीज के लिए हुई।