सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   pm narendra modi rally in dhaula kuan in himachal

सिरमौर में बोले पीएम मोदी-अब कोई पंजा हिमाचल के खजाने पर डाका नहीं डाल सकेगा

ब्यूरो/अमर उजाला, धौलाकुआं (सिरमौर) Updated Fri, 03 Nov 2017 09:38 AM IST
विज्ञापन
pm narendra modi rally in dhaula kuan in himachal
विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हम हिमाचल को ऐसी सरकार देंगे, जिसके खजाने पर अब कोई पंजा न मार सके। कांग्रेस सरकार ने जनता के हक पर डाका डाला है। नेताओं ने अपनी तिजोरियां भरी हैं। क्या यह पैसा लोगों का नहीं था जो उनके डिब्बों में बंद हो गया है। 

Trending Videos


सिरमौर जिले के धौलाकुआं में आयोजित चुनावी रैली प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के साथ हिमाचल की धूमल सरकार का डबल इंजन जुड़ने से दिव्य और भव्य हिमाचल का निर्माण होगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि भ्रष्टाचार को नहीं मिटाया जा सकता। हमने इसे खत्म करने का बीड़ा उठाया है। नोटबंदी का सिर्फ चंद लोग विरोध कर रहे हैं। उनकी काली कमाई जो सामने आ गई।। 

एक वर्ष में 57 हजार करोड़ रुपये की चोरी बंद की

pm narendra modi rally in dhaula kuan in himachal

आधार से सब्सिडी लिंक करने से एक साल में 57 हजार करोड़ रुपये की चोरी बंद की है। हमने टेक्नोलॉजी का उपयोग कर टैक्स चोरी को रोका है। जो मुफ्त में मलाई खा रहे थे वह क्या मोदी को माला पहनाएंगे? नोटबंदी से एक-एक नोट का पता चल गया है। 

तीन लाख फर्जी कंपनियां सामने आई हैं। कई नाम तो ऐसे थे जिनकी तीन-तीन कंपनियां एक ही कमरे में चल रही थीं। लेकिन बैंक खाते सैकड़ों में थे। पीएम ने कहा कि नावार्ड ने देश को 142वें से 100वें नंबर पर घोषित किया है।

pm narendra modi rally in dhaula kuan in himachal

कांगड़ा में रैहन के बाद पीएम मोदी ने सिरमौर जिले के धौलाकुआं मैदान में डेवलेपमेंट कार्ड खेला। करीब 49 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने हर वर्ग को रिझाने की कोशिश की। आईआईएम से शुरू किए अपने भाषण में पीएम ने हिमाचल में पर्यटन, औद्योगिक, कृषि को आधार बनाकर विकास की नई नींव रखने का भरोसा दिलाया।

बच्चों की पढ़ाई, युवाओं की कमाई और बुजुर्गों की दवाई का जिक्र कर मोदी ने शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर लोगों की दुखती रग पर हाथ रखा। हिमाचल को वीरभूमि की संज्ञा देकर सैनिकों का सम्मान किया। मोदी ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए तो कांग्रेस के तमाम नेताओं पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला भी बोला। 

धूमल की तारीफों के पुल बांधे

pm narendra modi rally in dhaula kuan in himachal

दो दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सिरमौर से धूमल को मुख्यमंत्री को चेहरा घोषित किया था, इसी जिले की धरा पर धूमल की बतौर सीएम ब्रांडिंग करने से पीएम पीछे नहीं हटे। उन्होंने धूमल की तारीफों के पुल बांधे। कहा कि शांता की पहचान पानी वाले सीएम के रूप में हुई।

धूमल ने हिमाचल को पर्यटन के रूप में खींचा। शिक्षा के स्वर्णिम विकास के लिए भी धूमल सरकार जानी गई है। हिमाचल पूरे भारत का सबसे बढ़िया टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकता है। सीएम वीरभद्र पर तंज कसते हुए पीएम ने लोगों से नारे लगवाए कि वीरभद्र की पहचान किस चीज के लिए हुई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed