Shimla: चमियाना अस्पताल में छह महीनों में मिलेगी थ्री-टेस्ला एमआरआई की सुविधा, स्वचालित प्रयोगशाला भी बनेगी
चमियाना अस्पताल में दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं को लेकर एआईएमएसएस के प्रिंसिपल डॉ. ब्रिज शर्मा ने पत्रकार वार्ता की। इस दाैरान एआईएमएसएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुधीर शर्मा भी मौजूद रहे।
विस्तार
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना शिमला में लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से अगले छह महीनों में थ्री-टेस्ला एमआरआई मशीन को स्थापित किया जाएगा। बुधवार को चमियाना अस्पताल में दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं को लेकर एआईएमएसएस के प्रिंसिपल डॉ. ब्रिज शर्मा ने पत्रकार वार्ता की। इस दाैरान एआईएमएसएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुधीर शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने एआईएमएसएस चामियाना को चालू करने में विशेष ध्यान और प्राथमिकता देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार किया। कहा कि चामियाना अस्पताल को कम समय में पूरी तरह से चालू कर दिया गया है।
चामियाना में ओपीडी में देखे जा रहे एक हजार मरीज
डॉ. ब्रिज शर्मा ने कहा कि वर्तमान में एआईएमएसएस चामियाना में न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, एंडोक्रिनोलॉजी, सीटीवीएस और कार्डियक एनेस्थीसिया के सुपर स्पेशियलिटी विभाग हैं। चामियाना में रोजाना ओपीडी में एक हजार मरीज देखे जाते हैं। अकेले नवंबर में 12,327 ओपीडी मरीजों का इलाज किया गया, जबकि 591 मरीजों को आईपीडी में भर्ती किया गया। रेडियोलॉजी विभाग ने अब तक लगभग 505 अल्ट्रासाउंड, 385 सीटी स्कैन, 1926 एक्स-रे, 1222 ईसीजी जांच की हैं। इसके अलावा कुल 298 बड़ी सर्जरी और 787 छोटी सर्जरी सफलतापूर्वक की गई हैं, जो अस्पताल की बढ़ती सर्जिकल क्षमता और क्लिनिकल दक्षता को दर्शाती हैं।
अब तक 100 से ज्यादा रोबोटिक सर्जरी हुईं, शिकायत निवारण प्रकोष्ठ भी गठित
कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी प्रगतिशील सोच के तहत 29 करोड़ रुपये की नवीनतम रोबोटिक सर्जरी सुविधा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। रोबोटिक सर्जरी यूनिट 11 अगस्त 2025 को शुरू हुई और 100 से ज्यादा रोबोटिक सर्जरी पहले ही पूरी हो चुकी हैं। अस्पताल प्रशासन हिमाचल प्रदेश के लोगों को उन्नत सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। अस्पताल में एक पूरी तरह से सुसज्जित इंडोर लैब चालू है और नवीनतम 256-स्लाइस सीटी स्कैन भी स्थापित किया गया है। अस्पताल में नवीनतम कार्डियक कैथ लैब भी है। मुख्यमंत्री ने संस्थान के लिए 50 स्टाफ नर्सों को मंजूरी दी है। मरीजों को होने वाली समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के लिए, एक सूचना और शिकायत निवारण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। मरीज रूम नंबर 735, 7वीं मंजिल, चामियाना में सेल से संपर्क कर सकते हैं या अपने सुझाव/शिकायतें msaimss@hp.gov.in पर ईमेल से भेज सकते हैं।
आने वाले समय में ये बड़ी सुविधाएं शुरू होंगी
डॉ. ब्रिज शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत वाली थ्री-टेस्ला एमआरआई मशीन को मंजूरी दे दी है, जिसे अगले 6 महीनों में स्थापित किए जाने की संभावना है। एमआईएसएस चामियाना के लिए 25 करोड़ रुपये की लागत वाली ट्रैक आधारित स्वचालित प्रयोगशाला को मंजूरी दी गई है। चामियाना के लिए उन्नत रेडियोलॉजिकल उपचारों में प्रयुक्त होने वाली 10 करोड़ रुपये की डिजिटल सबट्रैक्शन एंजियोग्राफी मशीन को मंजूरी दी गई है। क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है और केंद्र सरकार की ओर से 29 करोड़ से अधिक राशि की मंजूरी दी गई है। अतिरिक्त ब्लॉक का निर्माण कार्य चल रहा है और केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 54.60 करोड़ रुपये की लागत से इसे मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की एक हजार गाड़ियों की क्षमता वाली पार्किंग का निर्माण, सराय निर्माण किया जाना है। सड़क के तंग जगह को चौड़ा करने का कार्य जल्द शुरु होगा, इसके लिए निजी भूमि अधिग्रण किया जा रहा है।