सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   suicide: fifth grade student hanged himself in a village in Theog, taking the horrific step after returning fr

Shimla: ठियोग की बलग पंचायत में पांचवीं कक्षा के छात्र ने लगाया फंदा, स्कूल से लाैटकर उठाया खौफनाक कदम

संवाद न्यूज एजेंसी, ठियोग (रामपुर बुशहर)। Published by: Krishan Singh Updated Fri, 07 Nov 2025 01:53 PM IST
सार

 उपमंडल ठियोग की बलग पंचायत के एक गांव में पांचवीं के छात्र ने घर में फंदा लगा लिया। घटना के समय बच्चा घर पर अकेला था। बच्चे ने यह खौफनाक कदम स्कूल से लाैटने के बाद उठाया।

विज्ञापन
suicide: fifth grade student hanged himself in a village in Theog, taking the horrific step after returning fr
खुदकुशी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल ठियोग की बलग पंचायत के एक गांव में पांचवीं के छात्र ने घर में फंदा लगा लिया। घटना के समय बच्चा घर पर अकेला था। बच्चे ने यह खौफनाक कदम स्कूल से लाैटने के बाद उठाया। मृतक अपने दादा-दादी के साथ गांव में रहता था। गुरुवार को करीब 4:00 बजे रोजाना की तरह स्कूल से घर लौटा। उसके दादा और दादी पास लगते खेत में काम कर रहे थे। 

Trending Videos

शाम को अक्सर चाय लेकर खेत में जाता था, लेकिन गुरुवार को जब वह नहीं आया तो दादी करीब 5:30 बजे घर गई। घर में बच्चा कमरे की छत पर में लगी लकड़ी पर चुन्नी के फंदे पर झूल रहा था। दादा-दादी ने शोर मचाया तो आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तुरंत चुन्नी काटकर बच्चे को नीचे उतारा।

विज्ञापन
विज्ञापन

ग्रामीणों ने सांस देने और छाती पर पंपिंग के साथ प्राथमिक उपचार की कोशिश की, लेकिन बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं आया। इसके बाद उसे तुरंत ठियोग सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक बच्चा नेपाली परिवार से है। यह नेपाली परिवार करीब 12 साल से स्थानीय निवासी बीरबल पांडे के पास खेतीबाड़ी का काम करता था।

बीरबल ने बताया बच्चा पांचवीं कक्षा में पढ़ता था और अपने स्वभाव से शांत और अनुशासित था । उसके दादा-दादी उसे बहुत प्यार और लाड़ से रखते थे । उनके अनुसार बच्चा शाम को चार बजे स्कूल से आने के बाद घर पहुंचा था। उसने वर्दी तक नहीं बदली थी।

स्कूल के ट्रैक सूट में ही फंदा लगा लिया। इस घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। बताया जा रहा कि बच्चे का पिता मुंबई में काम करता है। जबकि मां उसे तीन साल की उम्र में ही छोड़ कर चली गई थी। उधर, ठियोग थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में करा रही है। मामले की जांच जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed