सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   The central team assessed the damage caused by rains and floods in Mandi district, Babita wept while narrating

Mandi Floods: केंद्रीय टीम को दास्तां सुनाते फूट-फूटकर रो पड़ीं बबीता, बोलीं- नया मकान बाढ़ में बह गया

संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी/थुनाग Published by: Krishan Singh Updated Thu, 20 Jul 2023 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम ने मंडी जिले में बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। 

The central team assessed the damage caused by rains and floods in Mandi district, Babita wept while narrating
केंद्रीय टीम के सामने दास्तां सुनाते रो पड़ीं बबीता - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

सर, बड़ी मुश्किल से बनाया हुआ हमारा मकान बह गया। यह बात कहते हुए थुनाग में केंद्रीय टीम को अपनी दास्तां सुनाते हुए बबीता कुमारी रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि मुश्किल से हमने नया मकान बनाया था। वह बाढ़ में बह गया। सर हम बेघर हो गए हैं। हमारे पास कुछ भी नहीं रहा है इसलिए हमारे लिए सरकार और प्रशासन की ओर से कुछ और इंतजाम किया जाए। थुनाग के शांता कुमार ने कहा सर मेरा ग्रीनहाउस बाढ़ में पूरी तरह बर्बाद हो गया। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से कोई भी राहत राशि नहीं मिली है।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि इस तरह से और भी किसान हैं जिनके ग्रीनहाउस बर्बाद हुए हैं लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें कोई भी राहत राशि नहीं दी गई है। इसी तरह कुछ अन्य पीड़ितों ने भी आपबीती केंद्र की टीम बताई। टीम ने सभी की दास्तां सुनी और उचित मदद का आश्वासन दिया। अंतर मंत्रालय और केंद्रीय दल के नेता रविनेश कुमार ने कहा कि हिमाचल में हमारी दो टीमें हिमाचल का दौरा कर रही हैं। हम गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेंगे कि हिमाचल में क्या-क्या नुकसान हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

कीचड़ पर चलकर थुनाग पहुंची टीम
 राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार के नेतृत्व वाली चार सदस्यीय अंतर मंत्रालय केंद्रीय टीम ने मंडी जिले में बारिश प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। टीम ने थुनाग में कीचड़ पर चलकर नुकसान का जायजा लिया। केंद्रीय टीम ने मंडी जिला के थुनाग, पंडोह, औट और बालीचौकी क्षेत्रों का दौरा किया। यहां 9-10 जुलाई को भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। टीम ने क्षतिग्रस्त मकानों-दुकानों का निरीक्षण करने के साथ साथ प्रभावित परिवारों से बातचीत भी की।

इसके अलावा उन्होंने सड़क, पुल, पेयजल और विद्युत समेत अन्य परियोजनाओं को पहुंचे नुकसान का आकलन किया। इस दौरान अंतर मंत्रालयी केंद्रीय दल के टीम लीडर एवं राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के वित्तीय सलाहकार रविनेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशों पर उनकी आठ सदस्यीय टीम हिमाचल में बारिश और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर रही है। इस टीम को 4-4 सदस्यों के साथ दो भागों में बांटा है। एक टीम मंडी, कुल्लू के दौरे पर है, वहीं दूसरी सोलन, शिमला और किन्नौर जिलों का दौरा कर नुकसान का जायजा ले रही है। यह टीम हिमाचल में क्षति का जायजा लेने के बाद केंद्र सरकार को यहां की वस्तुस्थिति से अवगत कराएगी।

पैदल चलकर टीम ने किया नुकसान का आकलन: डीसी
जिलाधीश अरिंदम चौधरी ने बताया कि केंद्रीय टीम ने भीषण बारिश और बाढ़ से जिले में हुई भारी क्षति को देख कर नुकसान का आकलन किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे। केंद्रीय टीम में केंद्रीय जल आयोग के निदेशक पीयूष रंजन, केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के निदेशक आरके मीणा, वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग के उप निदेशक महेश कुमार सहित विशेष सचिव एवं निदेशक राजस्व तथा आपदा प्रबंधन डीसी राणा, जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed