{"_id":"64ac1cf0dae6d0e44707b6ba","slug":"thousands-of-people-including-jairam-thakur-appealed-to-dev-kamrunag-to-stop-the-heavy-rainfall-2023-07-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: जल प्रलय रोकने के लिए जयराम समेत हजारों लोगों ने कमरुनाग से लगाई फरियाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: जल प्रलय रोकने के लिए जयराम समेत हजारों लोगों ने कमरुनाग से लगाई फरियाद
संवाद न्यूज एजेंसी, गोहर (मंडी)
Published by: Krishan Singh
Updated Mon, 10 Jul 2023 08:31 PM IST
विज्ञापन
सार
बड़ा देव कमरुनाग को मंडी जिले में बारिश का देवता माना जाता है। ऐसे में बारिश रोकने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम समेत जिलेभर के लोगों ने उनके दरबार में फरियाद लगाई है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारी बरसात से प्रदेश में उपजे संकट के बीच पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत हजारों लोगों ने बड़ा देव कमरुनाग से जल प्रलय रोकने की फरियाद की है। बड़ा देव कमरुनाग को मंडी जिले में बारिश का देवता माना जाता है। ऐसे में बारिश रोकने के लिए नेता प्रतिपक्ष जयराम समेत जिलेभर के लोगों ने उनके दरबार में फरियाद लगाई है। सोशल मीडिया में भी अपनी पोस्ट पर जयराम समेत जिला वासियों ने देव कमरुनाग से बारिश रोकने की फरियाद लगाने की अपील की है। 50 साल बाद मंडी जिले में भयंकर बरसात से तबाही का मंजर बनने से लोग दहशत में हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
सोशल मीडिया में बारिश में फंसे लोगों और बाढ़ से बेघर लोगों की मदद के लिए जोरशोर से आवाज उठ रही है और सरकारी और निजी तौर पर मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। वहीं, लोगों ने आश्रम, होटल और निजी शिक्षण संस्थान असहाय लोगों की मदद के लिए खोल दिए हैं। उधर, बारिश का कहर नगदी फसलों पर भी बरपा है। टमाटर, गोभी, फ्रांसबीन और अन्य फसलें बारिश से तबाह हो गई हैं। ऐसे में जिले के लोगों की आस अब बड़ा देव कमरुनाग पर टिकी हुई है। लोग बड़ा देव से भारी बारिश से सुरक्षा मांग रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
