{"_id":"63f1b81c14df78e54b0768b5","slug":"todsa-village-fire-incident-mother-and-son-under-treatment-in-chandigarh-also-died-2023-02-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla News: पांच दिन पहले आग से झुलसे मां-बेटे ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla News: पांच दिन पहले आग से झुलसे मां-बेटे ने पीजीआई चंडीगढ़ में तोड़ा दम
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहड़ू
Published by: Krishan Singh
Updated Sun, 19 Feb 2023 07:48 PM IST
विज्ञापन
सार
रोहड़ू के टोड़सा गांव में पांच दिन पहले रात के समय मकान में लगी आग से झुलसे मां-बेटे ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। आग की इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो चुकी है।

टोडसा गांव अग्निकांड
- फोटो : संवाद
विस्तार
शिमला जिले के उपमंडल रोहड़ू के टोड़सा गांव में पांच दिन पहले रात के समय मकान में लगी आग से झुलसे मां-बेटे ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ दिया। आग की इस घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिस दिन आग लगी थी, उस दिन 12 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। अब इसी परिवार के दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। गौर हो कि टोड़सा गांव में लकड़ी से बने दो मंजिला मकान में बीते मंगलवार की रात करीब 11:30 बजे आग लग गई थी। घटना के समय परिवार के सात सदस्य कमरों में सो रहे थे। आग से बाहर निकलते समय सातों झुलस गए थे।
विज्ञापन

Trending Videos
सूरती देवी पत्नी सोहन लाल और दीपन लाल पुत्र सोहन लाल की रविवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई। मृतक दीपन लाल के बेटे पवन (12) की हादसे के दिन ही मौत हो गई थी। दो अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जबकि दो लोग अस्पताल से उपचार के बाद अब घर में हैं। एसडीएम रोहड़ू सनी शर्मा ने स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह किया कि प्रभावितों को अधिक से अधिक सहयोग करें। रोहड़ू के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा ने भी मां-बेटे की मौत पर शोक प्रकट किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटखाई मे कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत
कोटखाई तहसील के अंतर्गत पुड़ग संपर्क मार्ग पर तकरीबन सुबह 9:00 बजे कार के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक गांव छमरोता निवासी प्रदीप भरोटा( 60) छमरोता से गुम्मा की ओर जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों की ओर से घायल अवस्था में शिमला ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।