सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   trump Tariff hits five dozen auto component industries in BBN, livelihood of thousands of people of Gaddi comm

Himachal: बीबीएन के ऑटो कंपोनेंट के पांच दर्जन उद्योगों पर ट्रंप टैरिफ की मार, गद्दी समुदाय की आजीविका पर खतरा

संवाद न्यूज एजेंसी, बद्दी (सोलन) Published by: Krishan Singh Updated Thu, 28 Aug 2025 12:45 PM IST
विज्ञापन
सार

बीबीएन में पांच दर्जन के करीब ऐसे उद्योग हैं। यहां पर तैयार होने वाले सामान पर इसकी मार पड़ेगी। कुछ उद्योगों ने अमेरिका के लिए अपने सामान की सप्लाई रोक दी है। 

trump Tariff hits five dozen auto component industries in BBN, livelihood of thousands of people of Gaddi comm
भारत पर ट्रंप की टैरिफ नीति का असर - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स / एडॉब स्टॉक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 अमेरिका के भारत पर 50 फीसदी टैरिफ का औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, बरोटीवाला, नालागढ़ (बीबीएन) के ऑटो कंपोनेट उद्योगों पर भी ट्रंप के टैरिफ का असर पड़ेगा। बीबीएन में पांच दर्जन के करीब ऐसे उद्योग हैं। यहां पर तैयार होने वाले सामान पर इसकी मार पड़ेगी। कुछ उद्योगों ने अमेरिका के लिए अपने सामान की सप्लाई रोक दी है। हालांकि यहां पर ज्यादातर फार्मा उद्योग हैं, जिन पर इसका असर नहीं होगा क्योंकि अमेरिका ने फार्मा उद्योगों पर टैरिफ नहीं लगाया है। अन्य छोटे उद्योगों का माल अमेरिका के लिए नहीं जाता। बीबीएन में दो हजार के करीब छोटे बड़े उद्योग पंजीकृत हैं। भारत से अमेरिका के लिए ऑटो कंपोनेट, गारमेंट्स, मछली, डायमंड व ज्वैलरी सप्लाई होता है। बीबीएन केवल ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली माइक्रो टर्नर, हिम टेक्नोफोरजिंग, माइल स्टोन, एमडी आटोक्राफ्ट, अशोका स्पीनर्स व एम संस समेत 8 से 10 कंपनियां हैं, जिनके बीबीएन में पांच दर्जन के करीब प्लांट हैं। ऑटो कंपोनेंट में गियर, एक्सल, साफ्ट, ईवी के पार्ट्स, नट बोल्ड व टूल्स तैयार होते हैं। इसके अलावा कुछ उद्योग मशीनरी भी तैयार करते हैं। इन उद्योगों पर टैरिफ की मार पड़ेगी।

loader
Trending Videos


 

बीबीएनआईए के मुख्य सलाहकार शैलेष अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में इसका असर केवल ऑटो कंपोनेंट प्लांट पर पड़ेगा। टैरिफ को देखते हुए अधिकांश उद्योगों ने अपनी सप्लाई को रोक दिया है। ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि उनकी बीबीएन में आठ से दस कंपनियां हैं। वह गियर, साफ्ट, एक्सल तैयार करते हैं। उनकी अमेरिका को 15 फीसदी सप्लाई होती है। जो माल उनका मध्य रात्रि से शिप में लोड हो गया है उन्होंने यूएस में अपना उपभोक्ताओं से बात करते सप्लाई को होल्ड कर दिया गया है। बीबीएनआईए के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि अभी ऑटो कंपोनेंट व फार्मा को लेकर कोई स्पष्ट तस्वीर नहीं है। उनकी अपनी कंपनी भी ऑटो कंपोनेंट तैयार करती है, लेकिन उनकी सप्लाई अमेरिका को नहीं जा रही है। सरकार की ओर से जो गाइड लाइन भेजी गई है उसमें फार्मा व ऑटो कंपोनेंट उद्योग को इससे बाहर रखा गया है। अभी तस्वीर साफ होने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

ट्रंप टैरिफ से हिमाचल के गद्दी समुदाय के हजारों लोगों की आजीविका पर खतरा
अमेरिका के जैविक ऊन के निर्यात पर लगाए गए 26 फीसदी टैरिफ से हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा और चंबा जिलों के हजारों गद्दी समुदाय के लोगों की आजीविका पर संकट के बादल हैं। गद्दी समुदाय सालाना लगभग 2.5 लाख किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली जैविक ऊन अमेरिकी बाजार में निर्यात करता है। टैरिफ वृद्धि ने भारतीय ऊन को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पेरू जैसे प्रतिस्पर्धी देशों की तुलना में काफी महंगा बना दिया है। यह तीनों देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौतों के तहत कम या बिल्कुल भी शुल्क नहीं लेते हैं। हिमाचली निर्यातकों को अब मांग में भारी गिरावट का डर है। अर्थशास्त्री राकेश शर्मा के अनुसार कांगड़ा और चंबा के गद्दी समुदाय के लोग अमेरिका को सालाना लगभग 2.5 लाख किलो ऊन निर्यात करते हैं। भारत को टैरिफ में राहत के लिए प्रयास करना चाहिए या प्राकृतिक रेशे वाले उत्पादों पर समझौता करना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed