दुबई तेजस क्रैश: सांसद अनुराग ठाकुर ने दिवंगत पायलट नमंश स्याल के पुश्तैनी घर जाकर दी श्रद्धांजलि
बुधवार को दिवंगत विंग कमांडर नमंश स्याल के पुश्तैनी गांव में जाकर सांसद अनुराग ठाकुर ने श्रद्धांजलि दी।
विस्तार
सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को दिवंगत विंग कमांडर नमंश स्याल के पुश्तैनी गांव का दौरा किया, जो पिछले हफ्ते दुबई एयर शो में तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश के दौरान मारे गए थे। ठाकुर ने दिवंगत पायलट को श्रद्धांजलि दी और कांगड़ा में उनके परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना जताई। स्याल को श्रद्धांजलि देते हुए, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और बहुत साहसी फाइटर पायलट खो दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। ठाकुर ने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस दुखद घटना की निष्पक्ष, पूरी और तेज जांच सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहने और सरकार में सबसे ऊंचे लेवल पर फॉलो-अप करने का वादा किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध हो।
वीरभूमि हिमाचल के अमर सपूत नमांश सयाल जी की शहादत से देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और अदम्य साहस वाले फाइटर पायलट को खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।
विज्ञापनविज्ञापन
आज शहीद विंग कमांडर नमांश सयाल के पैतृक निवास पहुँच कर उनके परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट कर अमर शहीद को अपनी… pic.twitter.com/RYHFH5Nsum— Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 26, 2025