दुबई तेजस क्रैश: सांसद अनुराग ठाकुर ने दिवंगत पायलट नमंश स्याल के पुश्तैनी घर जाकर दी श्रद्धांजलि
बुधवार को दिवंगत विंग कमांडर नमंश स्याल के पुश्तैनी गांव में जाकर सांसद अनुराग ठाकुर ने श्रद्धांजलि दी।
विस्तार
सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को दिवंगत विंग कमांडर नमंश स्याल के पुश्तैनी गांव का दौरा किया, जो पिछले हफ्ते दुबई एयर शो में तेजस एयरक्राफ्ट क्रैश के दौरान मारे गए थे। ठाकुर ने दिवंगत पायलट को श्रद्धांजलि दी और कांगड़ा में उनके परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना जताई। स्याल को श्रद्धांजलि देते हुए, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और बहुत साहसी फाइटर पायलट खो दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती। ठाकुर ने परिवार को भरोसा दिलाया कि इस दुखद घटना की निष्पक्ष, पूरी और तेज जांच सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहने और सरकार में सबसे ऊंचे लेवल पर फॉलो-अप करने का वादा किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध हो।
वीरभूमि हिमाचल के अमर सपूत नमांश सयाल जी की शहादत से देश ने एक बहादुर, कर्तव्यनिष्ठ और अदम्य साहस वाले फाइटर पायलट को खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती।
विज्ञापनविज्ञापन
आज शहीद विंग कमांडर नमांश सयाल के पैतृक निवास पहुँच कर उनके परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना प्रकट कर अमर शहीद को अपनी… pic.twitter.com/RYHFH5Nsum — Anurag Thakur (@ianuragthakur) November 26, 2025
जयराम ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल के साथ अमर बलदानी विंग कमांडर नमंश स्याल के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पटियालकर स्थिति पैतृक घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले विंग कमांडर नमंश स्याल एक बेहद प्रतिभावान और साहसी पायलट थे। देश ने एक बहुत काबिल सिपाही और बेटा खोया है। जिसकी भरपाई असंभव है। परिवार की आंखों में भरा दर्द, घर की दहलीज पर लोगों के होने के बाद भी पसरा सन्नाटा बहुत पीड़ादायक था। उनके माता-पिता और परिजनों से मिलकर जो पीड़ा महसूस हुई, उसे शब्दों में बयां करना कठिन है। देश सदैव नमांश के इस सर्वोच्च बलिदान का ऋणी रहेगा। ईश्वर सपूत की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को इस अथाह दुःख को सहने का धैर्य प्रदान करें।
दुबई एयर शो के दौरान हुई दुःखद विमान दुर्घटना में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले विंग कमांडर नमांश स्याल जी के निवास स्थान पर पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) November 26, 2025
परिवार की आँखों में भरा दर्द, घर की दहलीज़ पर पसरा सन्नाटा, सब कुछ शब्दों से परे था।
नमांश जी सिर्फ एक… pic.twitter.com/vJTqEykjEU