सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Shimla News ›   vidhansabha

जयराम ठाकुर हिमाचल और सिराज के लिए पनौती : नेगी

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Fri, 22 Aug 2025 08:55 PM IST
विज्ञापन
vidhansabha
विज्ञापन

Trending Videos
- राजस्व मंत्री के निशाने पर रहे जयराम, बोले जयराम नाम रखने से राम के गुण नहीं आ जाते
- सराज में नालों के मुंह कर दिए बंद, जयराम के अहंकार के कारण बाहर जाना विपक्ष की मजबूर
अमर उजाला ब्यूरो
शिमला। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि जयराम ठाकुर हिमाचल ओर सराज के लिए पनौती है। जयराम नाम रखने से जरूरी नहीं कि राम के ही गुण आ जाएं। उन्होंने कहा कि जयराम के अहंकार के कारण ही भाजपा के विधायक बाहर गए। जब जवाब देने की बारी आई तो नेता प्रतिपक्ष खुद सदन में नहीं है। कुल 37 घंटे की विधानसभा में आपदा पर 12 घंटे 10 मिनट चर्चा चली, 40 सदस्यों ने चर्चा में अपने क्षेत्र में हुए नुकसान की बात की। 4 दिन तक सदस्य बोलते रहे। जब जवाब देने की बारी आई तो बाहर चले गए। इससे यह पता चलता है कि यह लोग कितने जनता के प्रति संवेदनशील है। आपदा पर चर्चा को लेकर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सीएम पहले ही कह चुके है कि जो पैकेज सराज के लिए घोषित किया गया अब वह पूरे प्रदेश में जहां भी आपदा आई लागू होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक केवल राजनीति के लिए मुद्दे उठाते हैं। भाजपा कई भागों में बंटी हुई है।
विपक्ष की गैरमौजूदगी में राजस्व मंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के अलावा कई अन्य कारण है जिसके कारण ये सब हो रहा है पर मानव जनित भी ये आपदा है। उन्होंने कहा कि पूर्व की जयराम ठाकुर की सरकार में अवैज्ञानिक तरीके से कार्य हुए। 400 करोड़ से 276 सड़कें जो पांच से छह किलोमीटर लंबी बनी उसमें पेडों का बहुत कटान हुआ और अवैध डंपिंग हुई। कई वन वाटिकाएं बनाई और नाले और कलवट बंद कर दिए, पेड़ काटे जो त्रासदी का कारण बने हैं। उन्होंने कहा कि भेदभाव जयराम के डीएनए में है। कालेज के साथ पीजी बना दिए। ताकि पैसा आता रहे। उन्होंने हिमाचल को लुट के रख दिया। जंजैहली में उनके साथ किए गए दुर्व्यवहार को तिरंगे के अपमान को भी बताया। उन्होंने पूर्व में भाजपा सरकार के समय किन्नौर में आई आपदा के दौरान हुई अनदेखी को याद दिलाया। पूर्व की भाजपा सरकार पर अपर्याप्त तैयारी का आरोप लगाया और कहा कि हम जो तैयारी कर रहे हैं वह सभी पहाडी राज्यों के लिए आदर्श माडल होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

.....
पंचायतों में बनेंगे आपदा मित्र केंद्र
शिमला। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पंचायतों में सरकार आपदा मित्र केंद्र बनाएगी। इसमें पटवारी, कानूनगो, स्वास्थ्य कर्मचारी, वन मित्र व अन्य विभागों के कर्मचारी की तैनाती होगी। यह लोगों को सुविधाएं प्रदान करेगी।
....
जयराम को कंगना की चिंता
शिमला। नेगी ने कहा कि जयराम को जनता की चिंता नहीं कंगना की चिंता है। आपदा के दौरान उन्होंने कंगना को यह कहकर हिमाचल आने से मना कर दिया कि रस्ते ठीक नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed