{"_id":"5d3d3bed8ebc3e6d250dbd5d","slug":"know-shiva-worship-method-in-sawan-somvar-vrat","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sawan Somvar 2019 : आज है सावन का दूसरा सोमवार, जानें किस पूजा से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
Sawan Somvar 2019 : आज है सावन का दूसरा सोमवार, जानें किस पूजा से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: Madhukar Mishra
Updated Mon, 29 Jul 2019 10:05 AM IST
विज्ञापन
shravan 2019
- फोटो : Rohit Jha
विज्ञापन
भगवान शिव कल्याण के देवता हैं। सावन के महीने में सोमवार के दिन देवों के देव महादेव की पूजा अत्यधिक फलदायी मानी गई है। सावन सोमवार के दिन भगवान शिव का व्रत करते हुए शिवलिंग को जल चढ़ाने और रुद्राभिषेक करने पर मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस बार सावन के महीने में कुल चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिनमें से दूसरा सोमवार 29 जुलाई को पड़ रहा है। इस दिन सोम प्रदोष व्रत भी रहेगा। इस दिन के रुद्राभिषेक से मानसिक अशांति, गृह क्लेश और स्वास्थ्य संबंधी चिंता दूर हो जाएगी। आरोग्य की दृष्टि से किया गया अनुष्ठान विशेष शुभता प्रदान करने वाला रहेगा। सावन का तीसरा सोमवार 05 अगस्त और चौथा सोमवार 12 अगस्त को पड़ेगा।
Trending Videos
इस सावन कराएं ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक, भोले बाबा करेंगे सभी मनोकामनाएं पूरी। (विज्ञापन)
विज्ञापन
विज्ञापन
सावन सोमवार व्रत की पूजा विधि
सावन के सोमवार का व्रत करने के लिए जल्दी सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और भगवान शिव को जल चढ़ाकर भगवान शिव का मंत्र जपें। इसके बाद पूरे दिन निराहार रहते हुए प्रदोषकाल में भगवान शिव को शमी, बेल पत्र, कनेर, धतूरा, चावल, फूल, धूप, दीप, फल, पान, सुपारी आदि चढ़ाएं।
सावन सोमवार व्रत में रखें इन बातों का ख्याल
सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा अन्य दिनों की अपेक्षा जल्दी फलदायी होती है। ऐसे में सावन मास के बाकी बचे हुए दिन में यदि आप भी भगवान शिव की कृपा पाना चाहते हैं तो भूलकर भी ये काम न करें —
— सावन सोमवार व्रत वाले दिन अपना मन, वाणी निर्मल बनाए रखें। व्रत के दौरान क्रोध न करें।
— व्रत में शुचिता और पवित्रता का पूरा ध्यान रखें। अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण रखें। किसी भी प्रकार का नशा न करें।
— व्रत वाले दिन चोरी, झूठ, हिंसा आदि से बचें।
— भगवान शिव की पूजा में कभी भी तुलसी, नारियल, केतकी का फूल आदि नहीं चढ़ाना चाहिए।
इस सावन कराएं ज्योतिर्लिंग रुद्राभिषेक, भोले बाबा करेंगे सभी मनोकामनाएं पूरी। (विज्ञापन)