{"_id":"5d43cba38ebc3e6cc451408b","slug":"know-snake-worship-importance-on-nag-panchami-2019","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाग पंचमी 2019 : जानें सांपों की पूजा से आपके सौभाग्य का क्या है संबंध?","category":{"title":"Festivals","title_hn":"त्योहार","slug":"festivals"}}
नाग पंचमी 2019 : जानें सांपों की पूजा से आपके सौभाग्य का क्या है संबंध?
धर्म डेस्क, अमर उजाला
Published by: Madhukar Mishra
Updated Fri, 02 Aug 2019 11:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सावन के महीने में पड़ने वाली नागपंचमी के दिन नागों की पूजा का अत्यधिक महत्व है। भगवान शिव के गले का हार और भगवान विष्णु की शैय्या के रूप में ही नहीं तमाम देवी-देवताओं से किसी न किसी तरह जुड़े नाग देवता जुड़े हुए हैं। सनातन परंपरा में अनन्त, वासुकी, तक्षक कर्कोटक, महापद्म, नील, शंखपाल, कुलिक, कालिया नाग की पूजा विशेष रूप से वर्णन मिलता है। आइए जानते हैं कि नाग पूजा के जरिए हम किन शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते हैं —
Trending Videos
इस नागपंचमी पर प्रसिद्ध त्र्यम्बकेश्वर मंदिर, उज्जैन में कराएं कालसर्प दोष शान्ति पूजा। (विज्ञापन)
विज्ञापन
विज्ञापन
इसलिए भूमि के साथ होती है नाग देवता की विशेष पूजा
किसी भी खाली जमीन पर मकान का निर्माण शुरु करने से पहले भूमि की पूजा की जाती है। भूमि के इस विशेष पूजा में चांदी के नाग और कलश की भी पूजा होती है। यह विशेष रूप से जमीन से जुड़े वास्तु दोष को दूर करने के लिए की जाती है। मान्यता है कि भूमि के नीचे पाताल लोक है। जिसके स्वामी भगवान विष्णु के सेवक शेषनाग भगवान हैं। जिन्होंने अपने फन पर पृथ्वी को उठाकर रखा हुआ है। ऐसे में मकान का निर्माण करने से पूर्व नींव पूजन में चांदी के सांप की पूजा कर भगवान शेषनाग की कृपा पाने की कामना की जाती है। ताकि भगवान शेषनाग उस बनाए जाने वाले मकान को उसी प्रकार कर संभालकर कर रखें, जिस प्रकार पृथ्वी को संभालकर रखा है।
इस पूजा से दूर होगा भय और दोष
यदि आपको अक्सर सपने में सांप दिखाई देता है या फिर आपको सांप से अधिक डर लगता है तो आपको विधि-विधान से सांप की पूजा करनी चाहिए। विशेष रूप से नागपंचमी के दिन जरूर नाग की पूजा करें। इससे सांपों को लेकर आपका भय दूर हो जाएगा। साथ ही सांपों से जुड़े सपने भी दूर हो जाएंगे। यदि आपकी कुंडली में कालसर्पदोष है तो आप नाग पंचमी के दिन चांदी के नाग-नागिन का जोड़ा बनवाकर, विधि-विधान से पूजन करें। पूजन के पश्चात् चांदी के इस नाग-नागिन के जोड़े को बहते जल में प्रवाहित कर दें।
इस नागपंचमी पर प्रसिद्ध त्र्यम्बकेश्वर मंदिर, उज्जैन में कराएं कालसर्प दोष शान्ति पूजा। (विज्ञापन)